कवर्धा:-- पी.जी.कॉलेज कवर्धा में BONSAI TREE An Art & Science to grow "Plant in a Tray" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कवर्धा:-- पी.जी.कॉलेज कवर्धा में 
 BONSAI TREE An Art & Science to grow "Plant in a Tray" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कवर्धा:-- नगर  के आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा में बॉटनी विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 29 अप्रेल, 2022 को ठव्छै।प् ज्त्म्म् विषय पर एक दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वर्चुअल आराधना एवं राजगीत से हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्धिकारीगण, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में BONSAI TREE को स्वरोजगार का साधन बताते हुए छात्र-छात्राओं को लाभान्वित होने की बात कही एवं आयोजक समिति को बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.ऋचा मिश्रा आई.क्यू.ए.सी. को-आर्डिनेटर द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् डॉ.सुनिता जाखड़ सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र द्वारा स्रोत वक्ता श्रीमती पूर्णिमा जोशी का परिचय दिया गया। तकनीकी सत्र में स्रोत वक्ता द्वारा बोनसाई ट्री के उगाने की तकनीक पर छत्तीसगढ के वातावरण के अनुसार बोनसाई ट्री के के विविध किस्मों को घर पर उगाने के संबंध में अत्यधिक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। तकनीकी सत्र के अन्त में डॉ. दीप्ति जांगड़े सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र द्वारा DISCUSSION SESSION में विद्यार्थियों के शंका समाधान किया गया। कार्यक्रम के अनत में डॉ.सीमा मण्डावी सहायक प्राध्यापक बायोटेक्नॉलॉजी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों सहित अन्य संस्थाओं Academicians एवं  छात्र-छात्राएँ लाभान्वित हुए।



कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!