राजा होता तो A/C मे बैठकर आदेश देता ,,यह तो गरीब का बेटा है तभी तो धुप मे खडा है ,,,
राजा होता तो A/C मे बैठकर आदेश देता ,,यह तो गरीब का बेटा है तभी तो धुप मे खडा है ,,,
राहुल को सकुशल निकालने के लिए दिन रात लगे रेस्क्यु टीम के साथ विधायक रामकुमार यादव ,,,
मालखरौदा:--राजा होता तो धूप में नहीं AC में होता .... नेता होता तो खाली भाषण देता लेकिन धन्य है चंद्रपुर की जनता जिन्होंने नेता नहीं बेटा चुना ... परिणाम यह कि आज आपके हर दुख सुख में 24 घंटे सिर्फ आपके लिए समर्पित हैं... मासूम राहुल पिछले 44 घंटे से बोरवेल में फंसा है जो सुरक्षित निकले जिसके लिए दुआ प्रार्थना का दौर जारी है जिला प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम के साथ प्रशासनिक अमला सुरक्षित निकालने पर जुटा हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं परिजनों से बात कर रहे हैं. वही चंद्रपुर विधायक बड़े भैया रामकुमार यादव RamKumar Yadav जानकारी मिलने के बाद से घटनास्थल पर स्वयं मौजूद होकर पीड़ित परिवार एवं प्रशासन की हर संभव मदद कर रहे हैं और इस विपदा की घड़ी में उनके साथ होने से हौसला और बढ़ जाता है उम्मीद और बढ़ जाती है परिणाम सुखद आए. सुरक्षित बहादुर बेटा राहुल हम सबके बीच आए यही माता रानी से कामना प्रार्थना.
Comments
Post a Comment