छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल स्वयं जिले में मौजूद वहीं पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रबंधन नियमों को दरकिनार कर ले रहा छात्रों की परीक्षा आखिर कब लगेगी लगाम ??
छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल स्वयं जिले में मौजूद वहीं पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रबंधन नियमों को दरकिनार कर ले रहा छात्रों की परीक्षा आखिर कब लगेगी लगाम ??
पत्थलगांव:--स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रबंधन की हिटलर शाही बिना किसी लिखित आदेश के ले रहे परीक्षा पालक एवं छात्र हो रहे परेशान
छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेस बघेल के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पत्थलगांव के स्वामि आत्मानन्द स्कूल प्रबंधन की मनमानी से पालक सहित छात्र पूरी तरह भयभीत हो रहे है। ताजा मामला है पत्थलगांव के स्वामी आत्मानन्द स्कूल प्रबंधन का जिन्होंने बिना किसी सरकारी आदेश के मनमानी करते हुए रविवार के दिन जब छतीसगढ के मुखिया भुपेशबघेल स्वयं जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कार्यक्रम में मौजूद है। पर ये स्कूल प्रबंधन है। कि मानने को नही तैयार रविवार के दिन अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पूर्व के पास किये छात्रों तक के परीक्षा ले ली गई जिस पर अध्ययनरत छात्रों के पालक सहित छात्रों काफी परेशान दिखे जबकि शासन के तरफ से किसी तरह की इस तरह की कोई परीक्षा लेने के कोई आदेश नही है। तो फिर इस तरह कैसे कोई सरकारी स्कूल अपनी मनमानी पुर्ण रवैये से छात्रों को परीक्षा लेने के नाम से भयभीत करने में जुटा है। जबकि जशपुर जिले के अन्य 7 स्कुलो में इस तरह की कोई परीक्षा नही ली जा रही है।
आये दिन स्कूल में छात्रों के साथ मनमानी करने से लेकर अनेक तरह के सवाल लगातार खड़े होते रहे है। फिर भी जिले के आला शिक्षा अधिकारी स्कूल प्रबंधन के ऊपर मेहरबान है।
पूर्व के दसवीं क्लास में पास हो चुके आत्मानंद स्कूल के छात्रों का भी लिया गया परीक्षा साथ ही हिंदी माध्यम स्कूल के लिए आने वाले छात्रों का भी लिया गया नियम विरुद्ध ली जा रही परीक्षा से पालक हो रहे परेशान स्थानीय सहित जिले के शिक्षा अधिकारी अपनी सुस्ती दिखाते हुए देखते है कि तर्ज में कर रहे है कार्य। अधिकारियों को तो इस बाबत कोई जानकारी ही नही थी जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस तरह के परीक्षा लेने को गलत बताया।
पत्थलगांव स्वामी आत्मानन्द स्कूल के प्रभारी संतोष चंद्रा से रविवार को ली जा परीक्षा के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा परीक्षा तो ली गई है। पर किसी तरह का लिखित आदेश हमारे पास नही है।
जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने कहा कि पूर्व के पढ़े सभी आत्मानन्द स्कूल के छात्र वही स्कूल में ही पढ़ेंगे इसमें किसी तरह का कोई संसय न रँखे पालक इस तरह ली जा रही परीक्षा की जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने इस तरह के परीक्षा नियम से साफ इंकार किया उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। कि पत्थलगांव के स्वामी आत्मानन्द स्कूल के द्वारा ली जा रही परीक्षा के मामले में जांच कर प्रतिवेदन दे।
Comments
Post a Comment