यह अंतरराष्ट्रीय आनलाइन काव्य सम्मेलन श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं अध्यक्ष. संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा कलागुरू वेदमणी सिंह ठाकुर जी के मुख्य संरक्षण एवं आशीर्वाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आनलाइन काव्य सम्मेलन 15 अगस्त को सम्पन्न हुआ।
आजादी का अंतरराष्ट्रीय अमृत महोत्सव "आज की शाम, शहीदों के नाम" आनलाइन कार्यक्रम में देश विदेश से 27 सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा अमर शहीदों को समर्पित देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई।
अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था दिल्ली के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कवि व रचनाकार डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी की मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था दिल्ली के ही सचिव सुप्रसिद्ध कवि व रचनाकार डॉ. ओंकार त्रिपाठी जी विशिष्ट अतिथि रहे।
यह अंतरराष्ट्रीय आनलाइन काव्य सम्मेलन श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं अध्यक्ष. संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सक्ती- श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा 15 अगस्त को दोपहर दो बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर "आज की शाम, शहीदों के नाम"अंतरराष्ट्रीय आनलाइन काव्य महोत्सव को कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि श्री उग्रसेन पटेल केन्द्राध्यक्ष सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र रायगढ़ द्वारा शुभारंभ किया गया।
इससे पहले डॉ. अर्चना श्रेया बैंगलोर कर्नाटक द्वारा मां सरस्वती जी की वंदना गायन प्रस्तुत की गई।
इस "अंतरराष्ट्रीय अमृत महोत्सव" आनलाइन विडियो सम्मेलन में देश विदेश के 27 सुप्रसिद्ध कवि- कवयित्रियों द्वारा शामिल होकर अमर शहीदों को भावपूर्ण देशभक्ति गीतों से श्रध्दांजलि दी गई।
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा के संकल्पित प्रयास से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 06 सुप्रसिद्ध मंच संचालकों द्वारा बहुत ही प्रभावात्मक ढंग से मंच संचालन किया गया, जिसमें डॉ. अर्चना श्रेया, बैंगलोर। श्रीमती रेखा चौरसिया, मिर्जापुर उत्तरप्रदेश। श्रीमती गीता द्विवेदी, कानपुर उत्तरप्रदेश। श्रीमती सीमा साहू, दुर्ग छत्तीसगढ़। डॉ. इन्दु पाण्डेय, पुणे महाराष्ट्र एवं श्रीमती प्रतीभा सिंह, लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा मंच संचालित किया गया।
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के सहसचिव श्री चिरंजीव चन्द्रा द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं संस्था परिचय व प्रतिवेदन और अंत में आभार व्यक्त किया गया।
--------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment