कवर्धा:- अमित जोगी जन आक्रोश रैली कलेक्टर कार्यालय कबीरधाम कार्यालय घेराव में पहुचेंगे जिला की जनहित समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
कवर्धा:- अमित जोगी जन आक्रोश रैली कलेक्टर कार्यालय कबीरधाम कार्यालय घेराव में पहुचेंगे
जिला की जनहित समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन ।
कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एक दिवसीय कबीरधाम दौरे पर रहेंगे।इस दौरान जिले के क्षेत्रीय समस्याओं पर कलेक्ट्रेट घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेगी।जनता कांग्रेस जे इसे अपने हक अधिकार की लड़ाई बताते हुए जन आक्रोश रैली करेंगी । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुखिया माननीय अमित जोगी जी के नेतृत्व में आयोजित कलेक्टर कार्यालय घेराव करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । छत्तीसगढ़ की जल जंगल जमीन हमारी है, इस पर नियोजित उद्योग पर रोजगार का पहला अधिकार छत्तीसगढ़वासियों का है । कवर्धा जिले में लग रहे एथेनॉल प्लांट में एथेनॉल ही बने न कि शराब, इसमें रोजगार स्थानीय लोगो को मिले, दोनों शक्कर कारखाना में किसानों को बोनस के नाम पर आधी अधूरी राशि जारी की गई है जिसकी तत्काल पूरा राशि जारी करने की मांग, नया शेयर ,शेयर ट्रांसफर, जर्जर सड़क पर नव निर्माण, आवास ,वनपट्टा ,भष्ट्राचार पर कार्यवाही ,पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य ज्वलनशील मुद्दों को लेकर भारतमाता चौक में सभा किया जाएगा । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवम जिलेवासियों को कार्यक्रम में पहुँचने का अपील किया गया ।
Comments
Post a Comment