कवर्धा:-युवा कांग्रेस कवर्धा का राहुल गांधी जी के सम्मान में युवा द्वारा पोस्टर विमोचन
कवर्धा:-युवा कांग्रेस कवर्धा का राहुल गांधी जी के सम्मान में युवा द्वारा पोस्टर विमोचन।
कवर्धा (मनोज बंजारे):-- भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा कवर्धा विधानसभा के ग्राम पंचायत पोंडी में "राहुल गांधी के सम्मान में - हम युवा मैदान में"कार्यक्रम किया गया।
कैबिनेट मंत्री माननीय मो.अकबर ,छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा जी,सह प्रभारी इकबाल ग्रेहवाल , प्रियंका सरसार जी,प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस आकाश शर्मा जी,संभाग प्रभारी मानस सुमन पांडे जी,सहप्रभारी भावेश शुक्ला जी,जिला प्रभारी चेतन भानुशाली जी,कवर्धा प्रभारी प्रतीक यदु जी,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रभान कोसले जी के मार्गदर्शन में किया गया।
अध्यक्ष युवा कांग्रेस कवर्धा वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा के कार्यकर्ता द्वारा "राहुल गांधी जी के सम्मान में हम युवा मैदान में" का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया।साथ ही यूथ जोड़ो बूथ पर चर्चा हुई।
कबीरधाम युवा कांग्रेस के युवा नेता अश्वनी वर्मा ने कहा कि आज देश की हालात नाजुक और अराजकता का माहौल है,लोकतंत्र का हत्या किया जा रहा है,सैवधानिक सस्थाओ का दुरपयोग हो रहा है।देश के अंदर केवल एक ही नेता पूरे हिंदुस्तान की आवाज बुलंद कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का काम कर रही है।उसका नाम राहुल गांधी जी है।भारत जोड़ो यात्रा देश के कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक 4000 किलोमीटर यात्रा की अपार सफलता के बाद लगातार आम जनता की मुद्दा महंगाई-बेरोजगारी-भ्रष्टाचार-भूखमरी और अडानी के मामले को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी के द्वारा सवाल किया जा रहा है,जिसको लेकर केंद्र की भाजपा सरकर डरी हुई है और जवाब देने के बजाय राहुल गांधी जी का संसद से सदस्यता रद्द करना,बगला खाली कराने का काम करके लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।हम सब युवा आदरणीय राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री सत्येन्द्र वर्मा,अमित वर्मा,धनराज वर्मा,आनंद चंद्रवंशी,अजीत साहू,रामगोपाल वर्मा,अजय वर्मा,लक्षकुमार वर्मा,गजेंद्र वर्मा,मुकेश सेन,शुभम वर्मा,सुधांशु बघेल,प्रदीप वर्मा,भोला चंद्रवंशी,अनिरुद्ध वर्मा,मोहन वर्मा,परमेश्वर वर्मा,शिवकुमार वर्मा,रामू लांझी,लोकचंद वर्मा,अजित यादव,दीपक चंद्रवंशी,लाला यादव,मंजीत साहू,रामशरण वर्मा,प्रभु यादव, विसर्जन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment