जमीन के अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस से हुई शिकायत,जवाब देने आया नोटिस,,
जमीन के अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस से हुई शिकायत,जवाब देने आया नोटिस,,
सक्ती:---, सक्ती जिले में हो रहे लगातार अपराधों को नियंत्रित करने के लिए लोगों को अब प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करनी पड़ रही है। जबकि राज्य सरकार का प्रशासनिक एवम पुलिस अमला दोनों अपराध करने वालों के सामने बौने साबित हो रहें हैं, मामला सक्ती जिले के सक्ती नगरपालिका का है,जहां के रसूखदार लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग कर कई लोगों को जमीन बेची गई है। मामला लगभग 500 करोड़ के जमीन अवैध प्लाटिंग का है,जो की वैधानिक तौर पर गलत है,इसको लेकर शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम ने जांच कर रसूखदारों को जिम्मेदार बताया, जांच के पश्चात नगर पालिका सीएमओ को थाने में मामला दर्ज कराया जाना था।
नगर पालिका ने सक्ती थाने में इसके लिए पत्र लिखकर रसूखदारों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने पत्र दिया,पर सक्ती थाने ने भी कई महीने पूर्व मूल दस्तावेज की मांग के साथ पुनः नगर पालिका को पत्र भेज दिया था। कई महीने गुजरने के बाद भी पालिका द्वारा सक्ती थाने को मूल दस्तावेज नहीं दिया गया है। पहले आप पहले आप के इस खेल में शिकायत कर्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय तक इसकी शिकायत की है, इसके पश्चात अब नगरीय निकाय संचनालय से सक्ती नगर पालिका अधिकारी के पास इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब देखना है की रसूखदार अपने आप को बचाने के लिए क्या जुगाढ़ लगाते हैं।
Comments
Post a Comment