सप्त दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शिविर में इसरो पहुंचे छात्र / छात्राएं
सप्त दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शिविर में इसरो पहुंचे छात्र / छात्राएं सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चंद्रपुर के सप्त दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) बेंगलुरु ले जाया गया है । इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु 61 विद्यार्थी व विद्यालय के प्राचार्य सहित 10 शिक्षक गण कुल 71 व्यक्ति पहुंचे हुए हैं। विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष ली जाने वाली इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों की ज्ञान एवं कौशल को विकसित करना होता है ।शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी गण वहां पहुंच कर स्वत अवलोकन करते हैं जिससे उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि होती है व भविष्य में उसका उपयोग शिक्षा स्तर को उन्नत करने में करते हैं । इस सत्र भी विद्यार्थियों के इछानुसार व पालकों की सहमति पर विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को लिए जाने वाले शैक्षणिक भ्रमण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो का चयन किया गया साथ ही मैसूर एवं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी का भी अवलोकन विद्यार्थियों को करवाया गया। यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 24 दिसंबर 20...