Posts

Showing posts from December, 2023

सप्त दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शिविर में इसरो पहुंचे छात्र / छात्राएं

Image
सप्त दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शिविर में इसरो पहुंचे छात्र / छात्राएं सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चंद्रपुर के सप्त दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) बेंगलुरु ले जाया गया है । इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु 61 विद्यार्थी व विद्यालय के प्राचार्य सहित 10 शिक्षक गण कुल 71 व्यक्ति पहुंचे हुए हैं। विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष ली जाने वाली इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों की ज्ञान एवं कौशल को विकसित करना होता है ।शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी गण वहां पहुंच कर स्वत अवलोकन करते हैं जिससे उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि होती है व भविष्य में उसका उपयोग शिक्षा स्तर को उन्नत करने में करते हैं ।  इस सत्र भी विद्यार्थियों के इछानुसार व पालकों की सहमति पर  विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को लिए जाने वाले शैक्षणिक भ्रमण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो का चयन किया गया साथ ही मैसूर एवं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी का भी अवलोकन विद्यार्थियों को करवाया गया। यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 24 दिसंबर 20...

कवर्धा:-गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना देंगे, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था।

Image
कवर्धा:-गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना देंगे, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है। हम हर वादा पूरा करेंगे। हम गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना देंगे। युवाओं के साथ धोखा न हो इसलिए उन्हें पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की व्यवस्था करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है। अब आयुष्मान कार्ड में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे। हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था की है इस संदर्भ में हमने आदेश जारी कर दिया है। हम किसानों से उनका पूरा धन खरीदेंगे और जरूरत पड़ने पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे।

कवर्धा:-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन की शुरूआत आज मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए हो रही है-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

Image
कवर्धा:-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन की शुरूआत आज मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए हो रही है-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कवर्धा( मनोज बंजारे):-- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश सहित कवर्धा के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अभनपुर के ग्राम बेन्द्री स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वचुअर्ल जुडे़े। मुख्यमंत्री  साय ने सुशासन दिवस पर किसानों से किए वादे को पूरा करते हुए 2014-15 एवं 2015-16 का बकाया बोनस राशि प्रदेश के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के धान का बकाया बोनस राशि का वितरण किया। इसी प्रकार कबीरधाम जिले के 86 हजार 363 किसानों के बैंक खाते में 119 करोड़ 23 लाख 07 हजार रूपए हस्तांतरित की। कवर्धा में कार्यक्रम की शुरूआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है। 25 दिस...

नवगठित जिला सक्ती के प्रथम जिला अध्यक्ष बने तोमेश्वर चंद्रा

Image
नवगठित जिला सक्ती के प्रथम जिला अध्यक्ष बने तोमेश्वर चंद्रा               सक्ती:-- छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए 24 दिसंबर को अग्रसेन धर्म शाला हटरी चौक सक्ती  में निर्वाचन अधिकारी बलभद्र पटेल सारंगढ ,सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण साहू बिलाईगढ़ ने उपस्थित होकर विधि सम्मत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ कर छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला इकाई सक्ती का उपस्थित मतदाता द्वारा सर्व सम्मति से तोमेश्वर चंद्रा को निर्विरोध जिला अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया । मतदाता के रूप में ब्लाक अध्यक्ष गण वेद राम साहू  मालखरौदा , संतोष चौहान सक्ति, घसिया राम सिदार डभरा , ब्लाक सचिव गण बलराम कश्यप जैजैपुर, महेंद्र सिंह चंद्रा  मालखरौदा,फत्ते साहू सक्ति, तोमेश्वर चंद्रा डभरा सहित सभी  मतदाता द्वारा सर्वसम्मति से चयन किया गया । निर्वाचन प्रक्रिया में प्रमुख रूप से तुलसी साहू प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह गहलोत जिला अध्यक्ष ,लखेश्वर यादव प्रान्तीय सचिव , मालिक राम कश्यप, सीताराम कर्ष पूर्व अध्यक्ष, शत्रुघ...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भजन मेला हेतु रामनामी समाज ने दिया निमंत्रणशिवकुमारी सारधन चौहान के नेतृत्व में मिले मुख्यमंत्री से, सामाजिक गुरूओं व कार्यकर्ताओं के साथ बडे नेताओं को दिया न्यौता

Image
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भजन मेला हेतु रामनामी समाज ने दिया निमंत्रण शिवकुमारी सारधन चौहान के नेतृत्व में मिले मुख्यमंत्री से, सामाजिक गुरूओं व कार्यकर्ताओं के साथ बडे नेताओं को दिया न्यौता जिला संवाददाता - लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़:-- दिनांक 20 दिसम्बर को भाजपा नेत्री व सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही शिवकुमारी सारधन चौहान के नेतृत्व में रामनामी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर आगामी 21 जनवरी को लेन्ध्रा में होने वाले भजन मेले में शामिल होने हेतु निमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता शिवकुमारी के साथ रहे तो वहीं रामनामी समाज के गुरू भी मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने पहुचे। समाज के गुरुओं को देखकर मुख्यमंत्री ने उनसे आर्शीवाद भी लिया। उल्लेखनीय है कि आगामी 21,22,23 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत लेन्द्रा में भजन मेला का आयोजन किया जाना है जहां पर बड़ी तादाद में अंचल की भारी भीड़ उमडती है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रण के दौरान दो दर्जन से अधिक सारंगढ़ से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के साथ उ...

बहुत जल्द बदले जाएँगे मनमानी करने वाले कर्मचारी और अधिकारी- हरिनाथ खुंटे प्रदेश मंत्री

Image
बहुत जल्द बदले जाएँगे मनमानी करने वाले कर्मचारी और अधिकारी- हरिनाथ खुंटे प्रदेश मंत्री जिला संवाददाता - लक्षमण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़-बिलाईगढ़:--  पाँच साल तक भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर अनैतिक रूप से प्रदेश में बहुत जुल्म हुए है, प्रदेश में हज़ारों कार्यकर्ताओं के एफ़आईआर भी दर्ज हुआ है। सारंगढ़ दे की सारंगढ़ ज़िला में भी ऐसे कई कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया तथा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा था। विगत दिन भाजपा ज़िला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के आक्रामक  युवा नेता हरिनाथ खुंटे प्रदेश मंत्री भाजपा अजा मोर्चा ने सोशल मीडिया में एक अख़बार कटिंग पोस्ट करके केप्शन में लिखा है कि “पाँच साल संघर्ष को भुलाया नही जा सकता”, जिसको भाजपा ज़मीनी कार्यकर्ताओं में काफ़ी सकारात्मक चर्चा हो रहा है। इसी को लेकर मीडिया ने आज प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे से संवाद किया जिस पर श्री खुंटे ने कहा निश्चित रूप से कांग्रेस के भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने में सभी कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है उनको महत्व मिलेगा, तथा कांग्रेसी कार्यकाल में जो जो अधिका...

PM आवास के फैसले को बताया ऐतिहासिक,गरीबो के घर का सपना अब होगा साकार - लोकेश साहू

Image
PM आवास के फैसले को बताया ऐतिहासिक,गरीबो के घर का सपना अब होगा साकार - लोकेश साहू जैजैपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय जी ने 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी है। इस प्रथम निर्णय का स्वागत करते हुए सक्ती भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश साहु ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बनते ही प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास को बनने से रोक दिया था जिससे प्रदेश के लाखों गरीब परिवार को आवास से वंचित होना पड़ा था, किसी का एक क़िस्त तो किसी का दो क़िस्त मिलने के बाद अगले क़िस्त की राशि के लिए 5 साल तक दर दर भटकते रहे परन्तु अधूरे आवास की राशि नही मिल पाई और न ही नए पीएम आवास की मंजूरी मिल पाई। समूचे प्रदेश में भूपेश सरकार द्वारा सभी मूलभूत कार्य, बिजली,सड़क,पानी, पुल पुलिया के सभी विकास कार्य पर रोक लगा दिया गया था परंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब साय कैबिनेट के इस फैसले से प्रदेश के हर समाज के गरीबों का पक्के का घर का सपना अब साकार होगा।  ...

आत्मानंद स्कूल डभरा में पीटीएम हुआ संपन्न,,

Image
आत्मानंद स्कूल डभरा में पीटीएम हुआ संपन्न डभरा:-- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डभरा में गुरुवार 14/12/2023 को कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार पालक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लगभग 350 पालकगण उपस्थित हुए। इस मीटिंग में एस.ए - 1(समेकित मूल्यांकन) के परीक्षा परिणाम के आधार पर सभी पालकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की गयी एवं विद्यार्थियों की कॉपियाँ दिखाई गयी। जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालकों द्वारा अनेक सुझाव एवं समस्याएँ रखी गई जिनका निराकरण प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। समेकित मूल्यांकन के आधार पर आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने की दिशा में प्रयास करवाने के लिए पालकों को सतत् निगरानी करते रहने पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में प्राचार्य हेमचरण पटेल, प्रधान पाठक विजयलक्ष्मी ठाकुर, प्रधान पाठक मीनाक्षी डाहट सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कवर्धा:-( बिग ब्रेकिंग)14 लाख ईमानी नक्सली हिडमा जिला सीमा से लगे सुपखार में ढेर। पुलिस को मिली बड़ी सफलता। और नक्सलियों की घायल की ख़बर।

Image
कवर्धा:-( बिग ब्रेकिंग)14 लाख ईमानी नक्सली हिडमा  जिला सीमा से लगे सुपखार में ढेर। पुलिस को मिली बड़ी सफलता। और नक्सलियों की घायल की ख़बर।       कवर्धा( मनोज बंजारे) :--  बता दें कि जंगल में हॉकफोर्स और नक्सलीयो के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक 14 लाख के इनामी नक्सली ढेर हुए गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिला के सिमा से लगे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलीयों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 14 लाख का इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिला सिमा से लगे बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूपखार एरिया में खमकोदादार के पास जंगल में हॉकफोर्स व नक्सलीयो के बीच मुठभेड़ हुई। आज सुबह तड़के 5 बजे मुठभेड़ हुई है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान माडकम हिडमा ऊर्फ चैतु, निवासी बीजापुर एरिया के रूप में हुई है। इस मुठभेड़ में उसके कई साथियों के घायल होने की भी खबर आई है...

कवर्धा:- कवर्धा पी जी कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित।

Image
कवर्धा:- कवर्धा पी जी कॉलेज में सामान्य  ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में  रासेयो के तत्वधान  में  भारत के संविधान  एवम मानव अधिकार पर आधारित सामान्य ज्ञान  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमे  महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया ।   महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ  बी. एस. चौहान की अध्यक्षता  में आयोजित इस प्रतियोगिता का संयोजन रासेयो कार्यक्रम  अधिकारी कविता कन्नौजे  एवम डॉ राकेश चंदेल ने किया ।इस प्रतियोगिता में दुर्गेश चंद्राकर बी ए तृतीय वर्ष प्रथम ,लक्ष्मी मानिकपुरी एम ए प्रथम सेम भूगोल द्वितीय स्थान ,तथा श्वेता राजपूत  बी ए प्रथम वर्ष तृतीय  स्थान पर  रहे। सभी  प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर  महाविद्यालय  के प्राध्यापक, दीपक  कुमार देवांगन ,डॉ दीप्ति टिकरिहा , नरेंद्र कुमार कुलमित्र,किरण कोठारी,मंजू शर्मा ,पंचर...

कवर्धा:- शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।

Image
कवर्धा:- शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- शासकीय  कन्या महाविद्यालय कवर्धा में रसायन विभाग द्वारा आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन करवाया गया , इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जागृत कुमार,  सहायक प्राध्यापक , शासकीय महाविद्यालय पाटन दुर्ग छत्तीसगढ़ रहे,  जागृत कुमार के द्वारा कन्या महाविद्यालय रसायन विभाग के आमंत्रण पर आमंत्रित व्याख्यान दिया गया इसका शीर्षक रसायन की महत्ता को  एमएससी रसायन प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ  के तिग्गा,  असित कुमार,  लवन सिंह कंवर,  अगर दास बघेल,  शिवराम चंद्रवंशी ,  राजा झरिया, शीतल साहू एवं  प्रीति सिंह परिहार, की प्रेरणा से सेमिनार का सफल आयोजन हुआ, यह कार्यक्रम महाविद्यालय के संस्था प्रमुख डॉ बी एस चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम का आयोजन रसायन विभाग जिसमें डॉ बिरेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष, श्री गिरधारी लाल साहू,  सुश्री रूपाली गुप्ता,...

कवर्धा:-पी.जी महाविद्यालय के साईंस क्लब द्वारा आयोजित बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बनाई रोचक सामग्रियाँ,,

Image
कवर्धा:-पी.जी महाविद्यालय के साईंस क्लब द्वारा आयोजित बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बनाई रोचक सामग्रियाँ   कवर्धा :- कबीरधाम जिले के एक मात्र अग्रणी महाविद्यालय शासकीय पी.जी. कॉलेज कवर्धा के साइंस क्लब द्वारा 05 दिसम्बर 2023  ‘‘बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट’’ कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान के निर्देशन में किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध आकर्षक सामग्रियों का निर्माण किया गया। उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में  असित कुमार, डॉ.बिरेन्द्र कुमार, डॉ.आर.एस.टण्डन (शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा) तथा  भोला राम घृतलहरे (शासकीय महाविद्यालय पण्डरिया) उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में प्रथम स्थान राहुल चन्द्रवंशी, द्वितीय स्थान अर्पिता गुप्ता व तृतीय स्थान दीप राज नायक को प्राप्त हुआ।  प्राचार्य महोदय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन साईंस क्लब प्रभारी डॉ.़ऋचा मिश्रा एवं सचिव, डॉ.दीप्ति जांगड़े, डॉ.अनिल कुमार शर्मा, सह सचिव डॉ.सुनीता जाख...

कवाधा।नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस की हार की ली नैतिक जिम्मेदारी,

Image
: कवाधा।नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस की हार की ली नैतिक जिम्मेदारी , कवर्धा(मनोज बंजारे):- - क्षेत्र में कांग्रेस की हार के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बहुत जल्द नए अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. कांग्रेस पार्षद ही नगर पालिका अध्यक्ष बन सकते हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर की करारी हार के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्याग पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा को सौंप दिया है. बता दें कि कवर्धा नगर पालिका में 19 कांग्रेस पार्षद, भाजपा से 6 पार्षद और 1 निर्दलीय पार्षद हैं. नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा पूर्व मंत्री मो. अकबर के काफी करीबी माने जाते हैं और मंत्री मो. अकबर ने ही पार्षद दल के नेता चुने थे और कवर्धा नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए ऋषि शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विधामसभा चुनाव हुए, जिसमें भाजपा को बहुमत मिली और कवर्धा शहर में 42 बूथ हैं. इसमें 35 बूथों में कांग्रेस को कर...

कवर्धा:-- पीजी कॉलेज कवर्धा में वनस्पति विज्ञान द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्या का आयोजन

Image
कवर्धा:-- पीजी कॉलेज कवर्धा में वनस्पति विज्ञान द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्या का आयोजन। कवर्धा:-- पीजी कॉलेज कवर्धा  के बॉटनी विभाग के बॉटनी सोसायटी द्वारा डॉ. सुनीता जाखड़ एवं प्राचार्य महोदय डॉ. बी.एस. चौहान के निर्देषन में विभागाध्यक्ष द्वारा प्लॉट पैथोलाजी विषय पर एक दिवसीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय से डॉ. सोनल मिश्रा, सहा. प्राध्यापक बॉटनी ने रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उक्त व्याख्यान में एम.एस.सी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी एवं लाभान्वित हुयें।

कवर्धा:-जिले में नक्सलियों द्वारा लुट का पहला मामला दर्ज, ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने धमकाया।

Image
कवर्धा:-जिले में नक्सलियों द्वारा लुट का पहला मामला दर्ज, ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने धमकाया। कवर्धा(मनोज बंजारे):- कबीरधाम जिले में पुलिस की निष्क्रियता के चलते नक्सलियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं, और अब खुलेआम धमकी, लुट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताज़ा मामला कबीरधाम जिले बोड़ला ब्लॉक से चिल्फी थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बहनाखोदरख का है. जहां 30 नवंबर की रात राजू यादव नाम के व्यक्ति के घर को हथियारबंद वर्दीधारी लगभग एक दर्जन नक्सलियों ने घेर लिया और कनपटी में बंदूक टिकाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी. और घर में रखे अनाज. मुर्गा, बकरा-बकरी को लेकर चले गए, घटना के अब पीड़ित काफी डर गया और अपने परिवार के पास कवर्धा आ गया, परिजनों से सलाह मशवरा के बाद सोमवार को राजू ने चिल्फी थाना में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले में नामजद तीन नक्सली राकेश ओढ़ी, समर और ज़रीना समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस सहयोगी राजू यादव बोड़ला ब्लॉक के चिल्फी थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम बहना...

एक ओर तो विगत 17 नवंबर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 03 दिसंबर को आने है तो वही उक्त छ.ग.विधानसभा चुनाव को शून्य घोषित करने दाखिल हुआ याचिका..

Image
एक ओर तो विगत 17 नवंबर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 03 दिसंबर को आने है तो वही उक्त छ.ग.विधानसभा चुनाव को शून्य घोषित करने दाखिल हुआ याचिका.. रायगढ़ :--  माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं विधानसभा रायगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को शून्य घोषित करवाने दायर किया गया रिट याचिका । जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी को आदर्श आचार संहिता उलंघन करने के मामले में दोषी करार देकर छत्तीसगढ़ राज्य से दोनों ही प्रमुख कांग्रेस व भाजपा की मान्यता को समाप्त करने के साथ ही अपने पद का दुरुपयोग करने वाले भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार व राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कांगले को उनके पद से पदच्युत करने तथा दांडिक प्रक्रिया में प्रकरण चलाएं जाने की मांग की गई है। उपरोक्त याचिका में ठोस प्रमाणों को साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत कर आदर्श आचार संहिता काल में कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टा द्वारा घोषणा ...

विधिक साक्षरता एवं विश्व एड्स दिवस का आयोजन:-

Image
विधिक साक्षरता एवं विश्व एड्स दिवस का आयोजन:- 1 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस जागरूकता दिवस के अवसर पर टीकाराम सारथी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली की उपस्थिति में थाना डभरा एवं थाना चंद्रपुर में  कार्यरत पैरालीगल कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी डनसेना एवं श्रीमती सुनीता मिरी ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को एड्स के बारे में सामाजिक जागरूकता  मोटर व्हीकल एक्ट, बाल अपराध,बाल संप्रेक्षण गृह एवं आन लाइन हो रहे क्राइम विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं छात्र-छात्राओं को हिदायत दी गई कि बिना वैध लाइसेंस एवं बिना हेलमेट के मोटरसायकिल का उपयोग न करें,साथ ही  शाला के छात्राओं को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता चिन्तामणी धृतलहरे, राजेन्द्र कुमार चन्द्रा, संदीप कुमार सिदार, श्रीमती निर्मला पटेल, शिवनंदन साय, प्रकाश स्वर्णकार, अंकिता स्वर्णकार, ललित सिंह सिदार, रामरतन सिदार, संजू रानी सोन एवं मुकेश धिरही विशेष रूप से उपस्थित रहे।