कवर्धा:- अनियंत्रित होकर पलटी बस , हादसे में 25 लोग घायल । सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती,,
कवर्धा:- अनियंत्रित होकर पलटी बस , हादसे में 25 लोग घायल । सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती
कवर्धा( मनोज बंजारे):--घटना झलमला जंगल थाना क्षेत्र के समनापुर गांव का है जहां रेंगाखार से कवर्धा जा रहे भोरमदेव यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं हादसे में लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं जिनको रेंगाखार और झलमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बस का मेंन पट्टा टूटने से होने बताया जा रहा है वही चिल्फी से रिंगा खार जाने वाले रोड काफ़ी सकरा भी जिसके चलते आय दिन कुछ कुछ घटना घटती रही हैं भोरमदेव यात्री बस में सवार लगभग 25 लोग हादसे में चोट आए हैं जिनको रेंगाखार और झलमला की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है बता दे की भोरमदेव यात्री बस और रेंगाखार से कवर्धा की ओर जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर समनापुर गांव में पलट गया वहीं हादसे में 25 लोग को चोंटे आए हैं सभी को प्राथमिक उपचार के लिए रेंगाखार और झलमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है।
Comments
Post a Comment