कवर्धा( ब्रेकिंग)मर्डर का खुलासा :-- लड़की का ब्वॉय फ्रेंड ही निकला मां बेटी का हत्यारा। एसपी ऑफिस के सामने मकान में मिली माँ और बेटी की लाश का मामला। आरोपी ने क्यों दिया इस वारदात को अंजाम।
कवर्धा( ब्रेकिंग)मर्डर का खुलासा :-- लड़की का ब्वॉय फ्रेंड ही निकला मां बेटी का हत्यारा। एसपी ऑफिस के सामने मकान में मिली माँ और बेटी की लाश का मामला। आरोपी ने क्यों दिया इस वारदात को अंजाम।
कवर्धा( मनोज बंजारे):--कवर्धा में एसपी ऑफिस के सामने कुछ ही दूरी पर मां बेटी का सड़ा हुआ खून से लथपथ शव मिला था।
इस मामले में पुलिस ने मृतका लड़की के ब्वॉय फ्रेंड को रायपुर से गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा किया है।
मृतिका 3 बार पहले से ही शादी कर चुकी थी और यह 4थी शादी आरोपी ब्वॉयफ्रेंड के साथ करने के लिए उसपर दबाव बना रही थी। इसलिए उसके ब्वॉयफ्रेंड जिसका नाम पुलिस के द्वारा अश्वनी पांडे पिता शिव शंकर पांडे उम्र 40 और कीर्तिनगर बिलासपुर का निवासी बताया गया है। आरोपी के पास से पुलिस घर में लगे ताले की चाबी, मृतिका का स्कूटी और मृतिका का मोबाइल जप्त किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।
Comments
Post a Comment