71 लिटर कच्ची महुआ शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार !संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं जिला सक्ती की संयुक्त कार्यवाही !

71 लिटर कच्ची महुआ शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार !
संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं जिला सक्ती की संयुक्त कार्यवाही !
सक्ती :--- सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देशानुसार एवं  उपा. आब. स.उ.द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के विशेष मार्गदर्शन में  जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब भंडारण के चिन्हांकित स्थलों एवं व्यक्तियों पर  दबिश की कार्यवाही की गई ।  दिनांक *20.11.2024* को वृत्त   डभरा के ग्राम  मेढपाली   के मीना बाई  भरद्वाज् के घर से  कुल 06लीटर कच्ची महुआ शराब एव् महुआ लहान   बरामद् हुआ आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा34(2)के तहत कार्यवाही किया गया।एंव इसी तरह सुखदाई पति स्व. फूलचंद के घर से 20लिटर कच्ची महुआ शराब एव 600के जी महुआ लहान बरामद हुआ।एंव सोनिया भारद्वाज पति स्व.भरत लाल के घर से 45लिटर कच्ची महुआ शराब एंव 640 के जी महुआ  जप्त किया गया ।एंव  इसी तरह समारिन बाई,पति स्व.दीनदयाल के घर से 400के जी महुआ लहान जप्त कर 34(1)च के तहत कार्यवाही किया गया।
            उक्त कार्यवाही में आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर संभाग से सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश पांडे एंव  उनके टीम एंव सक्ति सहायक जिला अबकारी अधिकारी आशीष उप्पल एंव  वृत्त  प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक लखन लाल ओसले मालखरौदा  प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार उप निरीक्षक जैजैपुर घनश्याम प्रधान  एव आबकारी  आरक्षक  प्रकाश थँकाचन  आरक्षक संजू भगत आरक्षक कौशिक  एव भारती यादव बसंती चौधरी एंव  समस्त आबकारी   स्टॉफ  का योगदान  रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!