नगर पंचायत डभरा में नहीं अलाव की व्यवस्था, नगर वासियों को हो रही है, ठंड में विशेष परेशानी !
नगर पंचायत डभरा में नहीं अलाव की व्यवस्था, नगर वासियों को हो रही है, ठंड में विशेष परेशानी !
डभरा:--सक्ती जिले के नगर पंचायत डभरा में, जब से दिसंबर लगा है ! ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है , और कड़ाके की ठंड में नगर वासी अलाव की खोज में, पन्नी डिस्पोजल, जलाकर, अपना ठंड से राहत ले रहे हैं ! वहीं नगर पंचायत डभरा द्वारा, नगर में अलाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है! जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है !
नगर वासियों को कहना है, कि हर वर्ष ठंड से राहत हेतु हर वार्ड में, नगर पालिका द्वारा, लकड़ी की व्यवस्था की जाती थी ! परंतु इस वर्ष अलाव के लिए, किसी प्रकार की कोई, व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नहीं की गई है ! जिससे हमें ठंड में विशेष परेशानी हो रही है! वही जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात की तो, उनके द्वारा कहा गया कि, जल्द ही अलाव की व्यवस्था की जाएगी! वह हर वार्ड में लकड़ी भिजवाई जाएगी ! परंतु ठंड अब चरम पर है, परंतु अभी तक वार्ड वासियों को,अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं हो सकी है ! आपको बता दे की नगर पंचायत डभरा में भिक्षु,व यात्री बाहर से आए लोग, बस स्टैंड पर, रात्रि रुकते हैं ! जबकि उन्हें ठंड से बचने के लिए, नगर पालिका द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है ! इस स्थिति में वह आसपास पडे कचरे या डिस्पोजल इत्यादि समानो को जलाकर, अपने ठंड को संभाल रहे हैं! अब देखना होगा कि, नगर पंचायत डभरा कब तक लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था कर पाती है !
नगर वासियों को कहना है, कि हर वर्ष ठंड से राहत हेतु हर वार्ड में, नगर पालिका द्वारा, लकड़ी की व्यवस्था की जाती थी ! परंतु इस वर्ष अलाव के लिए, किसी प्रकार की कोई, व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नहीं की गई है ! जिससे हमें ठंड में विशेष परेशानी हो रही है! वही जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात की तो, उनके द्वारा कहा गया कि, जल्द ही अलाव की व्यवस्था की जाएगी! वह हर वार्ड में लकड़ी भिजवाई जाएगी ! परंतु ठंड अब चरम पर है, परंतु अभी तक वार्ड वासियों को,अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं हो सकी है ! आपको बता दे की नगर पंचायत डभरा में भिक्षु,व यात्री बाहर से आए लोग, बस स्टैंड पर, रात्रि रुकते हैं ! जबकि उन्हें ठंड से बचने के लिए, नगर पालिका द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है ! इस स्थिति में वह आसपास पडे कचरे या डिस्पोजल इत्यादि समानो को जलाकर, अपने ठंड को संभाल रहे हैं! अब देखना होगा कि, नगर पंचायत डभरा कब तक लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था कर पाती है !
Comments
Post a Comment