धान की अवैध परिवहन करते एक पीकअप मे भरे धान कॊ किया गया जप्त,डभरा राजस्व विभाग के टीम की कार्यवाही !
धान की अवैध परिवहन करते एक पीकअप मे भरे धान कॊ किया गया जप्त,डभरा राजस्व विभाग के टीम की कार्यवाही !
डभरा:--अवैध धान ख़रीद विक्री पाए जाने पर सक्ति कलेक्टर के कार्यवाही के निर्देश है, इसी क्रम में ग्राम टूण्ड्री में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा नायब तहसीलदार डभरा , राजस्व निरीक्षक डभरा के दौरा के दौरान अवैध धान का विक्रय हेतु ग्राम टूण्ड्री से कँवली लाया जा रहा था. संदेह होने पर पूछ ताछ की गई, जिसमें किसान समारु द्वारा कँवली का टोकन प्रस्तुत किया गया, ! जबकि धान ग्राम टूण्ड्री से लाया जा रहा था. जाँच करने पर पाया गया की कृषक समारु का सम्पूर्ण भूमि कँवली में है.!अवैध धान परिवहन के पुष्टि होने पर धान को जब्त करके धान खरीदी केंद्र प्रभारी कँवली को सुपुर्द किया गया. उक्त कार्यवाही में sdm डभरा श्री बालेश्वर राम , नायब तहसीलदार डभरा श्री आशीष पटेल , राजस्व निरिक्षक डभरा श्री अरुण कुर्रे, हल्का पटवारी चितरंजन महिलांगे, सुरेंद्र, नरेंद्र उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment