जातिगत गाली गलौच करने वाली भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक के ऊपर हुआ FIR दर्ज।
जातिगत गाली गलौच करने वाली भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक के ऊपर हुआ FIR दर्ज।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ :– सारंगढ़ में इन दोनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की तो वहीं अब कांग्रेस भी भाजपा नेताओं पर कई मामलों में एफआईआर दर्ज करने थाने पहुंच गई है।
वहीं दूसरी ओर आज सारंगढ़ जनपद पंचायत में बरमकेला अंचल की दबंग भाजपा नेत्री हेमकुंवर पटेल ने डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद कुर्रे के कक्ष में जाकर राशन कार्ड से नाम काटने की बात कही जहां नारद कुर्रे ने कहा कि यह बरमकेला का मामला है। यह सारंगढ़ जनपद पंचायत है मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। तो कहने लगी की ये तो जिला हैँ यहाँ कैसे नहीं होगा काटना पड़ेगा बोलती रही मामला विवाद मे बढ़ गया भाजपा नेत्री गुस्से से आग बबूला हो गई कहने लगी मैं तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूगी कहा सीएम की पत्नी कौशल्या साय के साथ घूमती हूं भाजपा की नेत्रि हूं और बरमकेला जनपद पंचायत से मुझे यहां भेजा गया है बाबू ने फिर से मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है कहां और आप जिला पंचायत जाओ जानकारी दी। जिस पर भाजपा नेत्री और भड़क गई अश्लील गलियों की बौछार के साथ जातिगत गाली गलौज करने लग गई आसपास के अधिकारी कर्मचारी और वहां उपस्थित जन उन्हें बहुत समझाया लेकिन शासन सत्ता और राजनीति की गर्मी में भाजपा नेत्री ने एक ना सुनी और जातिगत गलियों देती रही और कहने लगी कि तुम्हारे सारंगढ़ में तुम्हारे जाति का चलता होगा हमारे ऊपर नहीं चलेगा। उक्त बातों का सोशल मीडिया में वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद घबराए कर्मचारियों ने जनपद कार्यालय के समक्ष सारंगढ़ थाने पहुंचकर आपबीती बताते हुए एफआईआर दर्ज की।
वायरल वीडियो
उक्त आवेदन के अनुसार उक्त मामले में भाजपा नेत्री हेम कुवर नायक के ऊपर धारा 296,351(2)bns 3 (1) (द)3(1) (ध) के तहत अपराध पंजीबद कर लिया गया है। अब देखना यह है कि जाति गत गाली गलौच करने वाली भाजपा नेत्री को पुलिस कब तक हिरासत में लेती है।
जिस महिला पर fir दर्ज हुआ हैँ 18 दिसंबर को सारंगढ़ के पुष्प वाटिका मे बाबा गुरु घासी दास की जयंती पर मुख्यमंत्री साय की पत्नी कौशिल्या साय पहुंची थी उस दिन भी भाजपा नेत्री हेमकुंवर नायक साय के साथ मंच पर बैठी थी सत्ताधारी दल के नेत्री ने ताव मे आकर लगातार अपमानित शब्द बोलती रही फिलहाल इस तरह की घटना से लगातार जिला की शांति की हवा उड़ती जा रही राजनितिक रवैया ने आज सारंगढ़ मे कभी भी कोई अनहोनी घटना को अंजाम दे सकती हैँ जिस पर सभी राजनैतिक दलों के बुद्धिजीवी लोगो को विचार मंथन करने की बेहद आवश्यकता हैँ
Comments
Post a Comment