श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 89 वीं महाआरती में पंडित राजेश शर्मा (बाबा) हुए शामिल,सनातन धर्म जागरण की दिशा में महाआरती सशक्त कदम... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 89 वीं महाआरती में पंडित राजेश शर्मा (बाबा) हुए शामिल
सनातन धर्म जागरण की दिशा में महाआरती सशक्त कदम... अधिवक्ता चितरंजय पटेल 
सक्ती:--नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 88 वीं महाआरती में शामिल पंडित राजेश शर्मा बाबा के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने  इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
इन पलों में पंडित राजेश शर्मा (बाबा)ने कहा कि महाआरती में शामिल होकर बहुत खुश हूं  तथा धर्म जागरण के सद प्रयास हेतु हनुमान मंदिर परिवार हेतु साधुवाद का पात्र है जिनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती सनातन धर्म जागरण की दिशा में सशक्त कदम है जिसके लिए हनुमान मंदिर परिवार का प्रयास प्रशंसनीय है । 
आज सभी ने मंगलवार की 89 वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया। आज हनुमान जी का प्रातः श्रृंगार एक भक्त तथा भोग प्रसाद यातायात थाना, पंडित राजेश शर्मा, नरेंद्र राठौर एवं अमित तंबोली के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन व सुंदर काण्ड पाठ हुतासन देवांगन(HDDJ), गीतेश पांडे, प्रथम शर्मा की ओर से कराया गया। इन पलों में ब्राह्मण समाज, सक्ती के संरक्षक पंडित राजेश शर्मा (बाबा) के साथ उनके परिजन तथा ब्राह्मण समाज के राज शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी महाआरती में शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!