Posts

कोरोना टेस्ट के दौरान गलत नम्बर देने वालों परसख्त कार्रवाई करने के निर्देश,,,

Image
कोरोना टेस्ट के दौरान गलत नम्बर देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश,,, जशपुर से सुभाष साहू की लाकडाऊन मे  खास-खबर ,,, जशपुर :--- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर निम्न निर्देश दिए। अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करे। समय सीमा के 197 प्रकरण लंबित है । इनमें तीन माह के ऊपर वाले प्रकरण 94 है । उन्होंने लंबित प्रकरणों का निरीक्षण गंभीरता से करने के लिए कहा गया । और विलोपन के लिए निराकृत आवेदन का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए हैं ।  पुलिस विभाग को जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर सिक्युरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए । समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए कहा गया है। ताकि  जिन स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारी की आवश्यकता है उसकी पूर्ति शीघ्र की जा सके । उचित मूल्य दुकान में राशन लेने आने वाले हितग्राहियों के लिए दुकान के सामन...

कबीरधाम जिले की रक्षित निरीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिए आवश्यक निर्देश,,,,सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए हैंड सेनीटाइजर, और अतिरिक्त मास्क का किया गया वितरण

Image
कबीरधाम जिले की रक्षित निरीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिए आवश्यक निर्देश सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए हैंड सेनीटाइजर, और अतिरिक्त मास्क का किया गया वितरण कवर्धा से मनोज बंजारे की खास रिपोर्ट,,, कबीरधाम:-- पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात जवानों के पास जाकर उनके मनोबल को लगातार बढ़ाने एवं कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी साझा करने निर्देशित किया गया है। जिससे पुलिस के जवान संक्रमित ना हो , तथा वे स्वयं सुरक्षित रह कर जिले वासियों को भी सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। इसी तारतम्य में आज दिनांक -26/04/2021 को रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के द्वारा कबीरधाम जिले में ड्यूटी पर तैनात जवानों के पास जाकर उन्हें कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी से बचाव के अनेक उपाय साझा किये गये, ड्यूटी के दरमियान किसी भी व्यक्ति को अपने नजदीक ना आने दे, कोई भी जानकारी उनसे सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ही लें, यह सुनिश्चित कर लें कि आप स्वयं मास्क लगाए हो और सामने खड़ा व्यक्ति भी मास्क लगाया हो, ...

बलौदा बाजार जिला के . रवान में लगा कोरोना जांच शिविर,,,

Image
बलौदा बाजार जिला के . रवान में लगा कोरोना जांच शिविर,,, जिला संवाददाता- रवी वर्मा की खास-खबर,,, बलौदा बाजार:-- जिला मुख्यालय के चंद कदमों की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रवान के पंचायत भवन में कोरोना जांच शिविर लगाया गया जिसमें 79 लोगों का चेकअप किया गया 21 लोग पाजिटीव पाए गए 58 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई रवान में कोरोना का कहर लगातार जारी है कोरोना से 1 सप्ताह में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुका है परंतु जनता की जन जागरूकता नहीं के बराबर होने के कारण जांच शिविर में लोग आने के लिए कतरा रहे हैं लगातार ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियो द्वारा सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन स्थानीय कोतवाल  द्वारा व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया जा रहा है कि आप को रोना टेस्ट करवाएं भय का वातावरण यहां बन चुका है जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है आज जांच शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के द्वारा लगाया गया उसमें भी लोग जांच कराने कतराते रहे शासन प्रशासन को निश्चित तौर पर इस ओर ध्यान देकर प्रशासनिक तरीके से लोगों को जांच करवाना होगा जांच शिवि...

नल जल योजना के टंकी से पानी के जगह बह रहा है सरकार का धन बहरहाल ,,,

Image
नल जल योजना के टंकी से पानी के जगह बह रहा है सरकार का धन बहरहाल ,,, संवादाता:- मन्नु महंत  पत्थलगांव की रिपोर्ट  पत्थलगांव:--  जनपद पंचायत अंतर्गत कई जगह नल जल योजना कार्य बड़ी तेज़ी से शुरू हुवे और कई जगहों पर योजना अन्तर्गत पानी टंकीपाइप लाइन तैयार भी है कई जगह अभी प्रारंभ भी नहीं हो पाया है जिसमें पतरापाली,पालीडीह का डेस्टिंग कर कंप्लीट बताया जा रहा है लेकिन वहीं लोगों का इस मामले में कहना है नल जल योजना चुकी जल आपूर्ती लोगों को घर घर पानी सुविधा मुहैया कराने के उद्द्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना ये कहीं ठेकेदार अधिकारियों के पैसा कमाने का साधन बन कर ना रह जाए उक्त मामले में देखा जा रहा है ठेकेदार तैयार बता कर अपने जेब तो गरम कर लेंगे और अधिकारी अपना कमीशन पर इन गरीबों का मढ़का का पानी कैसे भरे जिस नल जल योजना में पानी के जगह पैसे बह रहे है जो बड़े बड़े ठेकेदार अधिकारी के घर के प्यास बुझा रही है। विदित हो की पतरापली कई महीनों से टंकी पाइप लाइन तैयार होने के बाद भी आज तक पानी के सप्लाई चालू नहीं और वहीं पालीडीह में भी पाइप आधा अधुरा होने के बाद भी ...

नवागढ थाना क्षेत्र मे मिली जली हुई लाश,,,

Image
ब्रेकिंग नवागढ़ जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़    जली हुई लाश मिलने से गांव में मचा हड़कंप  मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र कटौद गांव का गांव के बिच चौराहे पर जली हुई लाश मिला है    जली हुई लाश देखने के बाद गांव के लोगों ने नवागढ़ थाने में इसकी सूचना दी है नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर अभी जांच में जुटी है

अर्जुनी सोसायटी अध्यक्ष देव कुमार वर्मा का निधन,,,

Image
अर्जुनी सोसायटी अध्यक्ष देव कुमार वर्मा का निधन,,, जिला संवाददाता- रवी वर्मा की खास-खबर,,, बलौदा बाजार:--- रवान मे कोरोना का कहर जारी अर्जुनी सोसायटी के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा की मौत देव वर्मा समृद्ध किसान सरल मृदुभाषी व्यक्ति थे भारतीय जनता पार्टी संगठन से शुरू से उनका जुड़ाव रहा है राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण राशि मे बहुत बड़ा योगदान रहा है अभी रवान मतदान केन्द्र 69 के अध्यक्ष थे वे मनीराम वर्मा वरिष्ठ नागरिक भाजपा नेता के पुत्र, बलौदा बाजार ग्रामीण मंडल भाजपा मंडल किसान मोर्चा के महामंत्री तुकाराम वर्मा के भाई थे वे अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए हैं गांव के लिए क्षेत्र के लिए ऐसे नेतृत्व करने वाले लोगों का समय जाना बहुत बड़ी क्षति है

,आपदा में अवसर ढूंढने वाले कालाबाजारी के खिलाफ हो एफआई आर-डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगी भूपेश सरकार

Image
,,,, ,आपदा में अवसर ढूंढने वाले कालाबाजारी के खिलाफ हो एफआई आर-डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर          अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगी भूपेश सरकार जांजगीर :--- कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध चल रहे जंग में सभी सेवाभावी डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय कर्मचारियों अधिकारियों सहित उन सभी जन समाज सेवीयो को साधुवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने इस विषम परिस्थितियों में लोगों की सेवा के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे मुनाफाखोरो की जानकारी जिले में आ रही है जो कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जीवन वर्धक दवाई, सैनिटाइजर रेमडेसिवर इन्जेक्शन, ऑक्सीमीटर आदि जैसे आवश्यक सामानों का अधिक दामों में बेचकर कालाबाजारी कर रहे है।                  श्री चंद्राकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सहित छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कालाबाजारी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़े जाने की बात कही है ऐसे में छत्ती...