कोरोना टेस्ट के दौरान गलत नम्बर देने वालों परसख्त कार्रवाई करने के निर्देश,,,
कोरोना टेस्ट के दौरान गलत नम्बर देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश,,, जशपुर से सुभाष साहू की लाकडाऊन मे खास-खबर ,,, जशपुर :--- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर निम्न निर्देश दिए। अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करे। समय सीमा के 197 प्रकरण लंबित है । इनमें तीन माह के ऊपर वाले प्रकरण 94 है । उन्होंने लंबित प्रकरणों का निरीक्षण गंभीरता से करने के लिए कहा गया । और विलोपन के लिए निराकृत आवेदन का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए हैं । पुलिस विभाग को जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर सिक्युरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए । समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए कहा गया है। ताकि जिन स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारी की आवश्यकता है उसकी पूर्ति शीघ्र की जा सके । उचित मूल्य दुकान में राशन लेने आने वाले हितग्राहियों के लिए दुकान के सामन...