सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhiq3xt7Em_0hswf8SGQn4uzIQqbAKcuwoyw_gTxPzCjjptxvZvs-OuCU8ZXPeORRFhokbHxqaQmBsoH2yHy7Ntr39bSH4pKlioJliHxBb8uVLgx_kbpt2Wi6bvt3SP5C3VKZ1k-C0YOzVQ/s1600/1658506704156774-0.png)
सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन चन्द्रपुर:--- 16.जुलाई को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अधिस्थापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर थाना की थाना प्रभारी श्रीमती सतरूपा तारंग थे , उनके द्वारा सरस्वती माँ के कर कमलों में पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , श्रीमती सतरूपा तारंग जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती जिस प्रकार एक छोटी चींटी दीवार पर चढ़ने के लिए बार बार प्रयास करती है और अतं मे दीवार पर चढ़ जाती है उसी प्रकार सभी बच्चों को भी अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए अभी से प्रयास करना चाहिए। तथा उन्होने महिला सुरक्षा से संबंधित गुगल के प्ले स्टोर के एक ऐप अभिव्यक्ति के बारे में बताया जिसे मुसिबत के समय सभी महिलायें उपयोग कर सकती है और तत्काल पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कृष्ण पंडा जी ने बच्चों को सम्बोंधित करते हुए विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन के महत्व को समझा...