Posts

स्वास्थ्य केंद्रों में कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी माफी के योग्य नहीं :- सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

Image
स्वास्थ्य केंद्रों में कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी माफी के योग्य नहीं - सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सक्ती, (14 जनवरी 2023) :- ज्ञात हो कि सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने हेतु पूर्व से ही कार्य कर रही है  किंतु 14 जनवरी को समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर निराशाजनक प्रदर्शन को दिखेते हुए चिंतित हो गईं इसके पूर्व 11 दिसंबर को समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों की बैठक में कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव में वृद्धि करने के लिए निर्देशित किया था तथा कलेक्टर द्वारा हेल्थ सेंटर की विजिट, स्वास्थ्य जन चौपाल की विजिट लगातार की जा रही है इसके  विपरित जिन स्वास्थ केंद्रो में निराशाजनक प्रदर्शन किया गया है, ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के कलेक्टर ने निर्देश दिए। हालाकि अधिकांश हेल्थ सेंटर में संस्थागत प्रसव में पूर्व के अपेक्षा वृद्धि हुई है । किंतु कई हेल्थ सेंटर अभी भी संस्थागत प्रसव  कराने में काफी पीछे ह...

कलेक्टर व जिला सीईओ ने किया गौठान का निरीक्षण एवं रीपा के तहत आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से कराने के दिए निर्देश

Image
कलेक्टर व जिला सीईओ ने किया गौठान का निरीक्षण एवं रीपा के तहत आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से कराने के दिए निर्देश सक्ती (14 जनवरी 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और जिला सीईओ ज्योति पटेल ने नन्दौरखुर्द गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे वर्मी कंपोस्ट उत्पादन कार्य का अवलोकन किया। अब तक उत्पादित व विक्रय की गई खाद की जानकारी ली। कलेक्टर ने गोबर खरीदी को बढ़ाने में ज़ोर दिया और साथ ही साथ गौठान में उगाए गए अमरूद के पेड़ो को देखा और जनपद सीईओ जागेन्द्र साहू की सराहाना की। कलेक्टर पन्ना ने रीपा के तहत चल रहे कामों को तेज़ी से पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा नवीन जिला सक्ती को प्रदेश के सबसे बढ़िया जिले के रूप में तैयार करेंगे। कलेक्टर ने नन्दौरखुर्द गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से संचालन के निर्देश दिए ।उन्होंने वहां गौठान में गोबर एवं गौमूत्र खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण, विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसानों को पैरादान करने के लिए प्...

सक्ती कलेक्टर ने ग्राम जेठा के हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया

Image
सक्ती कलेक्टर ने ग्राम जेठा के हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया सक्ती, (14 जनवरी 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने शुक्रवार को विकासखंड सक्ती के ग्राम जेठा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण पर पहुँची। स्कूल पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर देखा और प्राचार्य से उपस्थित शिक्षकों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों द्वारा कक्षाओं में पढ़ाने के लिए तैयार किए जाने टीचर्स प्लान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाया और उनसे ढेर सारे सवाल पूछे। सबसे पहले वे 12वी के कक्षा में पहुची, जहां पर गणित विषय के शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। कलेक्टर ने छात्रों से ट्रिग्नोमेट्री के सवाल पूछे और वाइट बोर्ड पर चित्र बना कर बच्चों से सवाल पूछते हुए जवाब माँगा। कक्षा में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की हर शुक्रवार बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लिया जाए ताकि बच्चे परीक्षा के लिए जल्दी तैयार हो जाए। उसके बाद कलेक्टर पन्ना आर्ट्स की कक्षा ग...

बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव lबच्चों के मनमोहक प्रस्तुति ने जीता सभी का दिल l

Image
बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव l बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति ने जीता सभी का दिल l माननीय सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे जी रही मुख्य अतिथि l जिला संवाददाता - लक्षमण लहरे की रिपोर्ट अति विशिष्ट अतिथि में माननीय श्री पुरुषोत्तम साहू जी सदस्य गौ सेवा आयोग, माननीय श्री अरुण मालाकार जी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कामिटी, माननीय श्री संजय दुबे जी उपाध्यक्ष ज़िला कोंग्रेस कमिटी तथा अध्यक्ष जन भागीदारी समिति सारंगढ़, माननीय गणपत जांगडे जी उपाध्यक्ष जनपत पंचायत सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि में माननीय महेंद्र गुप्ता जी युवा कांग्रिस अध्यक्ष, माननीय शर्मा जी ब्लॉक कांग्रिस कोमिटी, माननीय गोल्डी लहरे जी, माननीय चिंटू स्वर्णकार जी, ड़ा दिनदयाल साहू जी, डॉक्टर दीपक शर्मा जी उपस्थित रहे l तथा अन्य अतिथियों में सभी बच्चों के पालक उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरवात शिक्षा कि देवी सरस्वती माँ की पूजा कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l बचपन स्कूल के प्रिन्सिपल ड़ा निधु साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत पुश्प माला से किया l तत्पशचात स्कूल के टीचरों के द्वारा सरस...

यूट्यूब के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गानों की छटा बिखेरते ग्रामीण कलाकर,,

Image
यूट्यूब के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गानों की छटा बिखेरते ग्रामीण कलाकर जिला संवाददाता:- लक्षमण लहरे की रिपोर्ट सरसींवा :– सरसींवा क्षेत्र शुरू से ही शिक्षा के साथ साथ विभिन्न कला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है । ऐसे ही सरसींवा समीपस्थ ग्राम सरधाभाठा के उभरते कलाकार युवा वीर कृष्णा (मोनू) इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल आर एम स्टूडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गीतों और नृत्य के माध्यम से अपनी कला से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे है । यु ट्यूब के आर एम स्टूडियो चैनल पर मया देदे मया वाली गाना लोगो के बीच काफी लोक प्रिय हो रहा लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे । वीर कृष्णा ने बताया कि उनके इस गाने की लोकप्रियता का श्रेय सारे टीम मेम्बर्स को जाता है जिन्होंने इस गाने की सफलता के लिए काफी मेहनत किया है । उन्होंने बताया कि इस गीत को सारंगढ समीपस्थ ग्राम धुता निवासी राजेश चौहान और ज्योति कंवर ने अपने सुमधुर स्वर से सजाया है । वही रायगढ़ निवासी सिमरन सिंग ने गाने में साथ काम किया है । एच एम फ़िल्म रायगढ़ के संचालक हरि गोस्वामी एवं कैमरा मैन महेश महंत व कोरियोग्राफर भोला महंत ने इस गाने में विशेष सह...

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न"

Image
," राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न"   "नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध" शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली का ग्राम बांधा पाली में सात दिवसीय विशेष शिविर ,"ग्रामीण विकास के लिए युवा" एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बारी को ग्राम के मूलभूत योजना से जोड़कर क्रियान्वयन के साथ ही ग्राम के पारा,टोला,मोहल्ला, तालाब व पचरी तथा हैंडपंपों के आसपास की साफ सफाई की गई। शिविर के दिनचर्या के अंतर्गत प्रातः व्यायाम,योग,परियोजना कार्य, बौद्धिक व मानसिक क्षमता विकास के लिए गोष्ठी परिचर्चा एवं छात्र छात्राओं को गांव के परिवेश से जोड़ने के लिए ग्राम संपर्क के साथ ही जनचेतना से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, रैली आदि का आयोजन के साथ ही छत्तीसगढ़ की पारंपरिक "छेरछेरा अन्नपरब तिहार" में गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क की मांग कर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में अश्वनी पटेल ,(आरकेएम पावर कंपनी) ने अपने ...

आसान हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंचहाट बाजार क्लीनिक योजना से 12 जनवरी के ग्राम बंदोरा में 121 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

Image
मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लिनिक योजना: सक्ती बाजार-हाट में मिल रहा जांच, दवाई और इलाज तक का फायदा, आसान हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हाट बाजार क्लीनिक योजना से 12 जनवरी के ग्राम बंदोरा में 121 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ सक्ती, (12 जनवरी 2023):--   सक्ती छत्तीसगढ़ शासन ने दूरस्थ व ग्रामीण जनों की स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना चला रही है। इसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों के लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। सक्ती जिले में भी हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। 10 जनवरी को ग्राम बंदोरा में 121 लोगो को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है। योजना से स्थानीय निवासियों को अस्पताल के साथ ही विभिन्न हाट बाजारों में ही बेहतर स्वास्थ्य उपचार मिल रही है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने हाट बाजारों में मेडिकल टीम के माध्यम से शिविर लगाकर बाजारों में ही लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया जाता है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निशुल्क दवा व परामर्श प्रदान...