Posts

कवर्धा:- खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश,,

Image
कवर्धा:- खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने खाद्य विभाग की बैठक लेकर जिले में संचालित राशन दुकानों में खाद्य वितरण की समीक्षा की। उन्होंने जिले में सभी वर्गों के राशन कार्डधारियों की जानकारी लेकर खाद्य वितरण निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले में सभी राशन कार्डधारियों को राशन समय पर उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत हितग्राहियों को नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों को अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन दुकान के सभी संचालक, विक्रेताओं को प्रतिदिन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए निर्देश दिए। जिससे सभी हितग्राहियों को व्यवस्थित रूप से निर्धारित समयावधि तक खाद्यान्न वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित संचालक, विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही  क...

कवर्धा:-जिला स्तरीय जांच समिति की तीसरे दिन में गुरूकुल स्कूल में पूछताछ जारी, इधर समिति में शामिल परिवहन अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही।

Image
कवर्धा:-जिला स्तरीय जांच समिति की तीसरे दिन में गुरूकुल स्कूल में पूछताछ जारी, इधर समिति में शामिल परिवहन अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही। बसों के फिटनेस नहीं होने पर गुरूकुल के 12 स्कूल बसों को जप्त किया गया कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कवर्धा के गुरूकुल में हुए बाल दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए कलेक्टर  जनमेजय महोबे के आदेश पर बनी जिला स्तरीय जांच समिति के आलाअफसरों में घटना से जुड़े अलग-अलग बिन्दुओं पर अपनी तीसरी दिन में कार्यवाही जारी रखीं। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जांच समिति ने आज फिर स्कूल समय में वहां पूछताछ किया। अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच एवं पुछताछ की जा रही है। संबंधितों से पूछताछ कर ब्यान भी लिए जा रहे है। जांच समिति में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा रावटे ने भी अलग-अलग बिन्दुओं में अपनी जांच एवं पूछताछ की। इधर जिला स्तरीय जांच समिति में शामिल परिवहन विभाग ने भी बड़ी कार्यवाही की है। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि परिवहन विभाग ने गुरूकुल स्कूल सहित तीन अन्य निजी स्कूलों द्वारा स...

कवर्धा:-युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को रस्सी युक्त फांसी का फंदा किया गया भेंट,,

Image
कवर्धा:-युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को रस्सी युक्त फांसी का फंदा किया गया भेंट कवर्धा(मनोज बंजारे):- गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के छात्रा 4 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ शर्मसार कर देने वाली घिनौना घटना कबीरधाम जिले के लिए दिलदहला देने वाली है,आरोपियों को फांसी हो,जिसमे पीड़िता परिवार को न्याय मिल सके।अगर फांसी की सजा नहीं होती है,तो पीड़िता बच्ची एवं परिवार के न्यायहित का हनन होगा।ऐसा कृत्य के खिलाफ फांसी की सजा का मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चनद्रभान कोसले के नेतृत्व में फासी का फंदा भेट किया गया।                    युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने उक्त घटना का कड़ी निंदा करते हुवे कहा कि शर्मसार दुष्कर्म करने वाले दोषियों के उपर कार्यवाही ऐसा हो की,भविष्य मे ऐसे कृत्य कोई दोबारा न कर सके।हर परिस्थिति मे युवा कांग्रेस पीड़िता परिवार के साथ खड़ा है।

कवर्धा:-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

Image
कवर्धा:-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन  शिक्षा के मंदिर में मासूम के साथ अनाचार,जिला ही नही प्रदेश शर्मशार हो गया है ,आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा जल्द मिले - सुनील केशरवानी कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा कवर्धा के निजी शाला में चार वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ अनाचार के विरोध में जनता कांग्रेस जोगी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर वहाँ नाबालिग बच्ची के साथ अनाचार निंदनीय है इस घटना से जिला ही नही प्रदेश हतप्रभ है, आज बेटियां सुरक्षित नही है माता पिता में अपनी बच्चियों के प्रति ऐसी घटना से चिंता बढ़ी हुई है। इस घटना को देखते हुए जो दोषी है उनपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए जिससे ऐसे घटिया मानसिकता रखने वाले लोगो की रूह कांप जाए।छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि विद्यालय सहित पुलिस प्रशासन को भी इस बात को संज्ञान में लेना होगा जिला में जितने भी शासकीय व निजी विद्यालय है वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से योजनाए बनाये और सुरक्षा हेतु वि...

कवर्धा:-4 साल की मासूम के साथ अनाचार के मामले का खुलासा, 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचे प्रिंसिपल और बस कंडेक्टर

Image
कवर्धा:-4 साल की मासूम के साथ अनाचार के मामले का खुलासा, 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचे प्रिंसिपल और बस कंडेक्टर कवर्धा(मनोज बंजारे ):-- निजी स्कूल में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए अनाचार मामले में 24 घंटे के भीतर SP लाल उमेंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है. इस केस में बस कंडेकर मुकेश यादव और स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सांखला को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि मंगलवार को एक निजी स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment ) का मामला सामने आया था. परिजनों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. 4 वर्ष की बच्ची के साथ स्कूल से संबंधित अज्ञात आरोपियों ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया था. बच्ची का मेडिकल कराए जाने पर इस बात की पुष्टि की गई थी. निजी स्कूल में इस तरह से मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आने पर पालकों की चिंता बढ़ गई है.

छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ जिला जशपुर बैठक दिनांक 06/02/2023 का संक्षिप्त कार्यवाही विवरण

Image
छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ जिला जशपुर बैठक  दिनांक 06/02/2023 का संक्षिप्त कार्यवाही विवरण जिला संवाददाता- हरिजायसवाल की रिपोर्ट जशपुर:--जिला जशपुर के अंतर्गत 08 विकास खंड के कार्यरत समस्त संकुल समन्वयको ने आज सामूहिक अवकाश लेकर समय 11बजे रणजीता  स्टेडियम जशपुर में उपस्थित होकर  सर्व प्रथम आदरणीय श्री पूर्णांनन्द मिश्रा  प्रांताध्यक्ष महोदय जी को पुष्प गुच्छ से जिला अध्यक्ष महेश यादव के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात समस्त विकास खंड अध्यक्षों के बारी बारी से उद्बोधन के रूप में विकास खंड बगीचा के संकुल सन्ना के cac मारिया लोरेता मिंज मेडम को बिना SCN जारी किए एकतरफा निलंबित कर दिया गया जिसका सभी ने पुरजोर विरोध किए उसके बाद जिला अध्यक्ष के द्वारा उद्बोधन में  सभी cac साथियों को आस्वाशन दिया गया कि जब  तक उक्त cac का निलंबन की कार्यवाही 7दिन के अंदर निरस्त नही हो जता तब तक सभी cac काम, कलम बंद कर  विरोध प्रदर्शन करेंगे, तत्पशचात  cac संघ के प्रदेश महासचिव श्री D.D.बारके के  द्वारा 27/10/2022 को जारी  अवर सचिव छत्तीसग...

कवर्धा:-पोंड़ी के हनुमान गार्डन का होगा सौंदर्यीकरण।,,,जनपद सदस्य विजय सिंह की मांग पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी स्वीकृति।

Image
कवर्धा:-पोंड़ी के हनुमान गार्डन का होगा सौंदर्यीकरण। जनपद सदस्य विजय सिंह की मांग पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी स्वीकृति। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सभापति विजय सिंह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ग्राम पोंड़ी के तिराहा में स्थित हनुमान गार्डन के उन्नयन हेतु राशि स्वीकृत करने की मांग क्षेत्रीय विधायक व मंत्री मोहम्मद अक़बर से की थी। इसके बाद मंत्री ने पर्यावरण विभाग से 6 लाख 88 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।                      जनपद सदस्य विजय सिंह ने बताया कि उक्त राशि से हनुमान जी की प्रतिमा का रंगरोगन, गार्डन परिसर में मरम्मत कार्य व प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के एकमात्र दार्शनिक व आकर्षण के केंद्र के नाम से पहचान रखने वाले हनुमान गार्डन में प्रकाश व्यवस्था नही होने के कारण अंधेरापन छाया रहता था। जिसे दूर करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। प्रतिमा का रंगरोगन करते हुए परिसर का मरम्मत कार्...