कवर्धा:- खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh49um3bB60z55VArY7k4dCTFk8Yt3IQd2ffK-PHIc7N3zYH_qXk9xLX6ZsVeDzKDiDyAK7QxNS4BC7AkOUQRYx0h4PBkgZx22JBCGfIbSbwmLFrK5591bjHF0GS6_ypbbE2q181-5gSv0U/s1600/1676035903659492-0.png)
कवर्धा:- खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कलेक्टर जनमेजय महोबे ने खाद्य विभाग की बैठक लेकर जिले में संचालित राशन दुकानों में खाद्य वितरण की समीक्षा की। उन्होंने जिले में सभी वर्गों के राशन कार्डधारियों की जानकारी लेकर खाद्य वितरण निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले में सभी राशन कार्डधारियों को राशन समय पर उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत हितग्राहियों को नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों को अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन दुकान के सभी संचालक, विक्रेताओं को प्रतिदिन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए निर्देश दिए। जिससे सभी हितग्राहियों को व्यवस्थित रूप से निर्धारित समयावधि तक खाद्यान्न वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित संचालक, विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही क...