कवर्धा:- खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश,,

कवर्धा:- खाद्य निरीक्षकों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

कवर्धा(मनोज बंजारे):--कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने खाद्य विभाग की बैठक लेकर जिले में संचालित राशन दुकानों में खाद्य वितरण की समीक्षा की। उन्होंने जिले में सभी वर्गों के राशन कार्डधारियों की जानकारी लेकर खाद्य वितरण निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले में सभी राशन कार्डधारियों को राशन समय पर उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत हितग्राहियों को नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों को अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन दुकान के सभी संचालक, विक्रेताओं को प्रतिदिन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए निर्देश दिए। जिससे सभी हितग्राहियों को व्यवस्थित रूप से निर्धारित समयावधि तक खाद्यान्न वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित संचालक, विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही  की जाएगी। बैठक में एसडीएम कवर्धा  पी.सी. कोरी, पंडरिया  डी आर डाहिरे, बोड़ला संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, खाद्य अधिकारी  अरूण मेश्राम सहित नान, जिला विपणन अधिकारी और खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।
      खाद्य अधिकारी  मेश्राम ने बताया कि छ.ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं राशनकार्ड नियम 2016 के तहत वर्तमान में कबीरधाम जिले में 2 लाख 70 हजार 752 राशन कार्ड प्रचलित है। जिसके के अंतर्गत 17 हजार 869 एपीएल राशनकार्ड एवं 2 लाख 52 हजार 883 बीपीएल राशनकार्ड है। इन राशन कार्डधारियों को पात्रता अनुसार  शासन से माह-फरवरी 2023 के लिए चांवल 85045.97 क्विंटल आबंटन प्राप्त हो रहा है। इसके अंतर्गत बीपीएल हितग्राहियों के लिए 80,000.02 क्विंटल, एपीएल हितग्राहियों के लिए 5045.95 क्विंटल आबंटन है। इसी प्रकार नमक 2515.61 क्विंटल, शक्कर 2515.61 क्विंटल एवं चना 542.14 क्विंटल आबंटन प्राप्त हो रहा है। आबंटित खाद्यान्न को निर्धारित समयावधि में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भंडारण कराया जाकर सभी 499 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ई-पॉस एवं वेईंग मशीन के माध्यम से हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!