छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ जिला जशपुर बैठक दिनांक 06/02/2023 का संक्षिप्त कार्यवाही विवरण


छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ जिला जशपुर बैठक  दिनांक 06/02/2023 का संक्षिप्त कार्यवाही विवरण
जिला संवाददाता- हरिजायसवाल की रिपोर्ट

जशपुर:--जिला जशपुर के अंतर्गत 08 विकास खंड के कार्यरत समस्त संकुल समन्वयको ने आज सामूहिक अवकाश लेकर समय 11बजे रणजीता  स्टेडियम जशपुर में उपस्थित होकर  सर्व प्रथम आदरणीय श्री पूर्णांनन्द मिश्रा  प्रांताध्यक्ष महोदय जी को पुष्प गुच्छ से जिला अध्यक्ष महेश यादव के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात समस्त विकास खंड अध्यक्षों के बारी बारी से उद्बोधन के रूप में विकास खंड बगीचा के संकुल सन्ना के cac मारिया लोरेता मिंज मेडम को बिना SCN जारी किए एकतरफा निलंबित कर दिया गया जिसका सभी ने पुरजोर विरोध किए उसके बाद जिला अध्यक्ष के द्वारा उद्बोधन में  सभी cac साथियों को आस्वाशन दिया गया कि जब  तक उक्त cac का निलंबन की कार्यवाही 7दिन के अंदर निरस्त नही हो जता तब तक सभी cac काम, कलम बंद कर  विरोध प्रदर्शन करेंगे, तत्पशचात  cac संघ के प्रदेश महासचिव श्री D.D.बारके के  द्वारा 27/10/2022 को जारी  अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश  के बिंदु क्रमाक 4 बारे में विस्तार से बताया गया जिसमे  स्पष्ट रूप से कहा गया हैं कि संकुल के अंतर्गत किसी एक शाला का अवलोकन, शिक्षा गुणवत्ता, दक्षता पूरे दिन निरिक्षण  करते हुए हस्ताक्षर  cac का उपस्थिति मानी जाएगी ।
और इस प्रकार की तानाशाही निलंबन की कार्यवाही का घोर निन्दा की।उसके पश्चात आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष मिश्रा सर द्वारा इस हिटलर शाही निलंबन आदेश का घोर निन्दा करते हुए उक्त आदेश को 7दिन के भीतर निरस्त 0 नही होने पर प्रदेश के5540 cac अपने त्याग पत्र लेकर डीपीआई ( संचालक) रायपुर में आवेदन   प्रेषित करेंगे।उसके बाद जिले के समस्त 265 सीएसी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे  और उसके  बाद जिला अधिकारी  जसपुर को  07 दिन का अल्टीमेटम देते हुए एक तरफा कार्यवाही को यथा शीघ्र निरस्त करने का निवेदन  किया गया !
तत्पशचात जिला मिशन समन्वयक महोदय को भी ज्ञापन देकर  श्रीमती मिंज मैडम cac सन्ना के निलंबन कार्यवाही को निरस्त करने के विरोध में अल्टीमेटम ज्ञापन सौपा गया
विकास खंड शिक्षा अधिकारी बगीचा, के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबन करने के कारण मैडम को 3काल खंड नहीं पढ़ाने के  जुर्म में  अनावश्यक निलंबन कार्यवाही  को निरस्त करने की cac संघ मांग किया  गया उक्त अवधि में निलंबन कार्यवाही निरस्त नही करने पर  08 विकासखंड के समस्त शैक्षिक समन्वयक काम  बंद,कलम बंद के लिए लामबंद हो गए है।

अंत में 08 विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक साथियों को स्वल्पाहार कराकर कलमबंद काम बंद असहयोग आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान करते हुए आज का सभा का समापन किया गया।

 इस प्रकार की एकतरफा कार्यवाही को 3काल खंड पढ़ाने की अनिवार्यता आदेश को समय रहते निरस्त नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन की रूपरेखा आगामी समय में तय की जावेगी।

 इस दौरान कोई भी संकुल समन्वयक शासकीय डाक गैर शैक्षणिक कार्य में सहयोग नहीं करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!