Posts

कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन ।

Image
कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन ।  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- शासकीय राजमाता विजय राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा  सेमीनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में छात्रा कु. चित्ररेखा कौशिक द्वारा ग्रुप थ्योरी के ऊपर प्रस्तुतिकरण दिया गया  पर प्रस्तुतिकरण दिया गया, छात्रा के द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुतिकरण दिया गया, इस कार्यक्रम हेतु विशेष मार्गदर्शन संस्था प्रमुख डॉ. बी एस चौहान द्वारा प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में  डॉ श्रीमती के. तिग्गा,  अगर दास बघेल, डॉ एस आर टंडन,  कौशल साहू,  मौसमी कुलमित्र,   संदीप सिंह ठाकुर  उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में   अगरदास बघेल  के द्वारा छात्राओं को रसायन विषय मे नवीन खोज करने पर विशेष जोर दिया गया, डॉ. एस. आर.टंडन द्वारा कंप्यूटर टूल के  बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया,  इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक  असित कुमार आइक्यूएसी,   शिवराम चंद्रवंशी,  शीतल साहू...

कवर्धा:-जुआ-सट्टा,आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।16 नंग देशी प्लेन शराब सहित आरोपी महिला गिरफ़्तार

Image
कवर्धा:-जुआ-सट्टा,आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।16 नंग देशी प्लेन शराब सहित आरोपी महिला  गिरफ़्तार   कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहार  संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट  व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 29/09/23 को मुखबीर सुचना पर ग्राम लोखाटोला में संगीता कुटेल पति ईतवारी कुटेल उम्र 40 साल को अपने घर से सामने अवैध रूप से शराब रखे एंव रंगे हाथो शराब बिक्री करते पाये जाने से आरोपी महिला के कब्जे से 16 नंग देशी प्लेन शराब 2.88 बल्क लीटर किमती 1280/ रूपये एंव शराब बिक्री रकम 400/ कुल जुमला 1680/ रूपये को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीया के विरूध्द थाना स0 लोहारा में अपराध क्रमांक 220/23 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थ...

राशन दुकान में लाखों का झोल झपाट करने में मास्टरमाइंट निकले संतोष टंडन

Image
राशन दुकान में लाखों का झोल झपाट करने में मास्टरमाइंट निकले संतोष टंडन  जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़ :-- सारंगढ़ से महज 7 किलोमीटर की दूरी पे ग्राम पंचायत लेन्ध्रा में राशन डीलर संतोष टंडन द्वारा धांधली करने का मामला सामने आया है। वहीं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन डीलर संतोष टंडन द्वारा मनमानी करना और बदतमीजी करना आम बात सी हो गई है और गंभीर बात तो यह है कि  महिला समूह के आड़ में सरपंच प्रतिनिधि डीलर बनकर बैठे हुए हैं। तथा वहीं सूत्रों ने बताया कि डीलर राशन वितरण करते समय नशे में धुत्त रहते हैं जिससे हितग्राहियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है साथ ही साथ सबसे हैरानी की बात है की पूरे विश्व में 1 वर्ष में बारह महीने होते हैं परन्तु लेन्ध्रा में ग्यारह माह के राशन वितरण को बारह माह तक दिखाने की अनोखी कलाकारी की अतभूत कला राशन डीलर पर होने की बात कही जा रही हैं। वहीं इस भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों के समस्या को देखते हुए  क्षेत्र के बीडीसी नरेश चौहान ने जांच करवाने की बीड़ा उठाते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले म...

कवर्धा।कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन

Image
कवर्धा:-कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन ।  कवर्धा:--(  मनोज बंजारे):--शासकीय राजमाता विजय राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा द्वारा आज 23/09/2023 को सेमीनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में छात्रा नौरीन खान द्वारा ऊष्मागतिकी  के ऊपर प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं भारती चंद्रवंशी द्वारा धातु लिगेंड संकुल साम्यावस्था  पर प्रस्तुतिकरण दिया गया, छात्रों के द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुतिकरण दिया गया जो निश्चित रूप से अन्य छात्राओं के ज्ञान में विकास करेगा और उसके व्यक्तित्व का विकास होगा, इस कार्यक्रम हेतु विशेष मार्गदर्शन संस्था प्रमुख डॉ. बी एस चौहान द्वारा प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में  महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापिका डॉ  के. तिग्गा, लवन सिंह कंवर, डॉ एस आर टंडन,  कौशल साहू,  यशोधरा मानिकपुरी,  संदीप सिंह ठाकुर  उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में डॉ  के तिग्गा के द्वारा छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट  के बारे में मार्गदर्शन दिया गया, डॉ. एस. आर.टंडन द्वारा ...

रायपुर डीईओ ने ली तिल्दा के प्राचार्यो व समन्वयकों की समीक्षा बैठक ,,,

Image
रायपुर डीईओ ने ली तिल्दा के प्राचार्यो व समन्वयकों की समीक्षा बैठक   तिल्दा नेवरा से अमजद खान  रिपोर्ट तिल्दा नेवरा  :--- रायपुर जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय जी ने बुधवार को वि.खं. तिल्दा के बी.एन.बी. विद्यालय तिल्दा नेवरा में सभी 39 हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो व संकुल समन्वयकों की जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ होने के पश्चात पहली बार समीक्षा बैठक लिये, इस बैठक में उन्होंने विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा किये ,जिसमे सबसे महत्वपूर्ण 10वी 12वी का  अच्छा रिजल्ट के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन की प्रत्येक प्राचार्य द्वारा समीक्षा किए जाने को अनिवार्य बताया गया, साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अनेकों कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा किये। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों को एक अच्छे और तत्पर नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने विद्यालय के साथ साथ अपने संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में भी पूरी...

कवर्धा।पर्यावरण प्रदुषण रोकथाम के लिए जागरुकता रैली का आयोजन।

Image
कवर्धा।पर्यावरण प्रदुषण रोकथाम के लिए जागरुकता रैली का आयोजन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंत श्री ग्रिंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 14 सितम्बर को पर्यावरण, वन एवं जलवायू प्रदूषण को रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन कवर्धा नगर में किया गया। रैली के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा प्रदूषण रोकथाम के लिए नारा लगाकर नगर वासियों को जागरूक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान सर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के संयोजक डॉ दीप्ति जांगड़े एवं डॉ सुनीता जाखर ने पर्यावरण, वन एवं जलवायू प्रदुषण पर विस्तृत जानकारी प्रदान किए।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवम् बहुत संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

कवर्धा।पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर दस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन।

Image
कवर्धा।पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर दस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में गृह विज्ञान,वनस्पत्ति विज्ञान,जैव प्रौद्योगिकी एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर दस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन सफलता पूर्वक हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अभिलाषा पंडा डिप्टी डायरेक्टर, समाज कल्याण विभाग, कवर्धा एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे आदरणीय प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान सर उपस्थित रहे। उपरोक्त सर्टिफिकेट कोर्स में दस दिन तक अलग अलग कुल 20 विषय विशेषज्ञों के द्वारा संबंधित विषयों में अपना ज्ञान प्रस्तुत किये। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उपरोक्तप् सर्टिफिकेट कोर्स में बाढ़-चड का हिस्सा लिए एवं अपने फीडबैक देते हुए कहा कि कोर्स के दौरान बताए गए सभी जानकारी हम सभी छात्र जीवन के लिए एक अच्छे स्वास्थ्य हेतु बहुत ही जरूरी है इस जानकारी को हम अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज में प्रसारित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा गुड फूड हैबिट के ...