Posts

पूर्व मुख्यमंत्री को गृहग्राम ठाठापुर में झटका, नीलू के सामने कई BJP कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

Image
पूर्व मुख्यमंत्री को गृहग्राम ठाठापुर में झटका, नीलू के सामने कई BJP कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल कवर्धा -पंडरिया(मनोज बंजारे):-- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को अपने ही गृहग्राम ठाठापुर में बड़ा झटका लगा हैं। यहां किसानों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं।  दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के गृहग्राम ठाठापुर के 15 किसानों ने भूपेश सरकार के योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया हैं। इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई भीखम वर्मा सहित 15 किसान शामिल हैं।  बता दे कि यह सभी भाजपा कार्यकर्ता चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जिसकी वजह से भाजपा को बड़ा झटका लगा हैं। बीजेपी को लेकर काफी नाराजगी दिख रही हैं।  इन्होंने ने दिया पंजा का साथ - भीखन वर्मा, अशोक वर्मा, संजय वर्मा, अनिल वर्मा, हरीश चंद धुर्वे, हेमंत धुर्वे, यशवंत मेरावी, सागर धुर्वे, दीनाराम धुर्वे,  राम कुमार धुर्वे, धनीराम धुर्वे, जय किशन वर्मा, यशवंत वर्मा, नरेश यादव, घनश्याम जोशी। वही इन सभी का कांग्रेस पंडरिया से प्रत्याशी नीलकंठ नीलू चंद्रवंशी ने कांग्रेस में प्रवेश ...

श्री श्याम संगीत विश्वविद्यालय भवन निर्माण हेतु शासकीय घांस भूमि की मांग पर कार्यवाही शुरू,,

Image
श्री श्याम संगीत विश्वविद्यालय भवन निर्माण हेतु शासकीय घांस भूमि की मांग पर कार्यवाही शुरू छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा कलेक्टर सक्ती को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र जारी भारतीय कला संस्कृति के संरक्षण- संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास से संबंधित सृजनात्मक कार्य का होगा संचालन। नशामुक्त सदस्यता अभियान में शामिल सक्रिय सदस्यों को संस्थान द्वारा सदस्यता- पत्र से सम्मानित किया जाएगा प्रयाग संगीत समिति की परीक्षा वर्ष 2023-24 में शामिल परीक्षार्थियों को सिर्फ परीक्षा आवेदन शुल्क सहित फार्म भरने के बाद परीक्षा प्रवेश एवं प्रशिक्षण निःशुल्क। शरदोत्सव समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिनांक 28 अक्टूबर को दोपहर दो बजे सक्रिय सदस्यों को सदस्यता पत्र से सम्मानित किया जाएगा सक्ती:-- श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा भारतीय कला संस्कृति के संरक्षण- संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास के साथ ही साथ क्षेत्रीय लोककला संस्कृति व लोक परंपरा के विकास व विस्तार एवं विभिन्न सृजनात्मक कार्य किए जाने हेतु प्रयास जारी है। इस संबंध में समुचित व्यवस्था की मांग हेतु माननीय राज्यपाल महो...

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के गठन के लिए हुआ पहला रेंडमाइजेशन

Image
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के गठन के लिए हुआ पहला रेंडमाइजेशन         सक्ती, (15 अक्टूबर 2023 ):- -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दलों के गठन हेतु आज दिनांक 15 अक्टूबर को पहला रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम और डीआईओ श्री ऋषि रॉय ने निर्वाचन विभाग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन कराया। रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत विभाग के नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज, डी आई ओ श्री ऋषि रॉय, अन्य नोडल अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जनपद सदस्य के रौब के सामने अधिकारी बेबस, प्रशासनिक आदेश को दरकिनार कर किया जा रहा अवैध निर्माण,,,

Image
जनपद सदस्य के रौब के सामने अधिकारी बेबस, प्रशासनिक आदेश को दरकिनार कर किया जा रहा अवैध निर्माण संवाददाता- अमन सोनी की रिपोर्ट,,, बरपाली :--  करतला जनपद के एक जनपद सदस्य का ऐसा रौब कि तहसीलदार को भी उसके सामने नतमस्तक होना पड़ रहा है। मामला करतला अंतर्गत बरपाली जनपद का है। बरपाली जनपद सदस्य राजकुमार खत्री उर्फ राजू खत्री द्वारा अपने पद का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। उसके रौब के सामने सक्षम कार्यपालिक दंडाधिकारी (तहसीलदार) बरपाली भी नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं। राजू खत्री द्वारा बरपाली में कई जगह पर बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत तहसीलदार बरपाली व जिला कलेक्टर कोरबा में किया जा चुका है किंतु अभी तक उक्त शिकायतों पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है। राजू खत्री द्वारा जनपद सदस्य बनने के पूर्व शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा था जिसमें शिकायत के बाद तहसीलदार बरपाली द्वारा रोक लगा दिया गया था। उक्त निर्माण को जनपद सदस्य बनने के बाद उसके द्वारा पुनः प्रारंभ कर दिया गया। जिसकी शिकायत कलेक्टर कोरबा को...

कवर्धा। चुनावी चर्चा। नामांकन का पहला दिन पंडरिया व कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन। नीचे क्लिक कर अपने विधानसभा प्रत्याशी का नाम ,,

Image
कवर्धा। चुनावी चर्चा। नामांकन का पहला दिन पंडरिया व कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 11  प्रत्याशियों ने भरे नामांकन। नीचे क्लिक कर अपने विधानसभा प्रत्याशी का नाम । कवर्धा(मनोज बंजारे) :- -13 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के निर्वाचन अधिसूचना अनुसार 13 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्राक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे बताया कि नाम निर्देशन के पहले दिन विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 06 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 11 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 06 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में राजनीतिक दल एवं स्वतंत्र इस प्रकार है-बीएसपी से  चैतरामराज, शिवसेना से  नंदकिशोर तिवारी उर्फ नरेन्द्र तिवारी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से कमल बांधे, निर्दलीय से शिवप्रसाद साहू, जनता कांग्रेस छ.ग. जे. से  रवि कु...

कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ,,

Image
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया  गया विश्व मानसिक  स्वास्थ्य दिवस । कवर्धा(मनोज बंजारे):--- आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में    मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व  मानसिक  स्वास्थ्य दिवस 10अक्टूबर  के उपलक्ष्य में  मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन परिसर स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम् श्रोत वक्ता कबीरधाम  जिला  पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव उपस्थित  रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में  उपस्थित जनों को मानसिक बीमारी ,उसके कारण ,बचाव, काउंसलिंग ,हेल्थी लाइफ स्टाइल ,एवम  मानसिक स्वास्थ्य के यूनिवर्सल राइट  के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ  बी एस चौहान ने  की  उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा  छात्र छात्राएं जो की पढ़ाई लिखाई एवम छोटी छोटी बातों का तनाव ले लेते हैं और बाद में वह गम्भीर मानसिक बीमारी बन जाती है  इससे बचें एवम मा...

चंद्रपुर में इस बार कौन ??... किसके सिर पर सजेगा ताज...

Image
चंद्रपुर  विधानसभा क्षेत्र में इस बार कौन ??... किसके सिर पर सजेगा ताज... डभरा-चंद्रपुर :- जैसे-जैसे चुनाव के तारीख नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक सर गर्मी तेज होती नजर आ रही है पिछली बार की तरह इस बार भी चंद्रपुर विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, इस बार चंद्रपुर विधानसभा में प्रत्याशी कौन होगा किसके सर पर ताज सजेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि अभी तक कांग्रेस या बसपा पार्टी ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है ,,,वही भाजपा ने अपना प्रत्यासी संयोगिता सिह जूदेव कॊ घोषित कर दिया है ,, बाकी पार्टी के प्रत्याशी का चेहरा स्पष्ट हो पाया। वैसे राजनीतिक जानकारों एवं सूत्रों की माने तो कांग्रेस से वर्तमान विधायक रामकुमार यादव कॊ मान के चल रहे है  वहीं भाजपा से संयोगिता सिंह जूदेव का नाम तय हो चुका है। क्योंकि दोनों ने ही बीते दिनों विशाल जनसभा का आयोजन कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। जिसमें रामकुमार यादव ने बीते दिन डभरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विशाल भीड सभा का आयोजन कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर संयोगिता सिंह जुदेव न...