सरसीवा पोस्ट ऑफिस में बड़ा घोटाला: फीर जॉच में पहुंची रायपुर की टीम !
जांच जारी एक खाताधारक को हुआ पैसा वापसी ! सरसीवा पोस्ट ऑफिस में बड़ा घोटाला: फीर जॉच में पहुंची रायपुर की टीम ! जिला संवाददात लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़ सरसीवा :-– पोस्ट ऑफिस, जिसे ग्रामीण जनता अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित रखने के लिए सबसे भरोसेमंद जगह मानती है, अब घोटालों का केंद्र बनता जा रहा है। सरसीवा पोस्ट ऑफिस में लगातार पैसों के गबन के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों का डाकघर और सरकारी योजनाओं पर से विश्वास उठता जा रहा है। दरअसल जयंत अग्रवाल जिनके खाते से15 लाख रुपए गायब हो गए थे शिकायत के बाद पैसे खाते में वापस आ गए पूर्णिमा पांडे जिनके खाते से 6 लाख 30 हजार गायब हो गए है जो अब तक वापस नहीं आए बुधराम साहू जिनके खाते से 5 लाख गायब हो गए है खाते में तो रुपए की एंट्री है लेकिन पैसे जमा नहीं हुए है लेनमती सोनवानी जिनके खाते से 2 लाख 55 हजार गायब है अभी ताजा मामला जैतपुर से है जहां नेहा जांगड़े के खाते से 4 लाख 50 हजार रुपए गायब है जिनके परिजन नेहा की शादी के लिए राशि जमा किए थे वही इस घोटाले में उप डाकपाल खीर सिंह सूर्य...