Posts

सरसीवा पोस्ट ऑफिस में बड़ा घोटाला: फीर जॉच में पहुंची रायपुर की टीम !

Image
जांच जारी एक खाताधारक को हुआ पैसा वापसी ! सरसीवा पोस्ट ऑफिस में बड़ा घोटाला: फीर जॉच में पहुंची रायपुर की टीम ! जिला संवाददात लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,  सारंगढ़ सरसीवा :-– पोस्ट ऑफिस, जिसे ग्रामीण जनता अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित रखने के लिए सबसे भरोसेमंद जगह मानती है, अब घोटालों का केंद्र बनता जा रहा है। सरसीवा पोस्ट ऑफिस में लगातार पैसों के गबन के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों का डाकघर और सरकारी योजनाओं पर से विश्वास उठता जा रहा है। दरअसल जयंत अग्रवाल जिनके खाते से15 लाख रुपए गायब हो गए थे शिकायत के बाद पैसे खाते में वापस आ गए पूर्णिमा पांडे जिनके खाते से 6 लाख 30 हजार गायब हो गए है जो अब तक वापस नहीं आए बुधराम साहू जिनके खाते से 5 लाख गायब हो गए है खाते में तो रुपए की एंट्री है लेकिन पैसे जमा नहीं हुए है लेनमती सोनवानी जिनके खाते से 2 लाख 55 हजार गायब है अभी ताजा मामला जैतपुर से है जहां नेहा जांगड़े के खाते से 4 लाख 50 हजार रुपए गायब है जिनके परिजन नेहा की शादी के लिए राशि जमा किए थे वही इस घोटाले में उप डाकपाल खीर सिंह सूर्य...

ग्राम पंचायत रीवापार में नोनीबाई अनंत निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई,,,!

Image
ग्राम पंचायत रीवापार में नोनीबाई अनंत निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई,,,! जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,! सारंगढ़ :---   ग्राम पंचायत रीवापार में 12 पंच एवं सरपंच के साथ साथ ग्राम प्रमुख और सर्व सम्मति से श्रीमति नोनीबाई अनंत को ग्राम पंचायत रीवापार से निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई जहां पीठासीन अधिकारी नरेन्द्र देवान, रोजगार सचिव गुलाब साहू ने समय अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त किया और विधि सम्मत निर्वाचन सम्मन कराया निर्विरोध चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया,,! निर्वाचन में मुख्य रूप से उपस्थिति नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति अनिता श्यामसुन्दर निराला, पंचगण श्री मनोज कुर्रे , श्रीमति मीनाबाई महेश बंजारे, श्रीमति रेशमा देवराम जोल्हे , श्रीमति सुकबाई दिनेश अनंत, श्रीमति पुसबाई मेकराम जोल्हे , श्री सुकलाल अनंत, श्रीमति किरण धनीराम रत्नेश, श्री गंगाधर अंनत, श्री रजित रात्रे, श्रीमति रत्ना पुनिक अनंत, श्रीमति पुष्पा बिरजू अनंत, एवं अखिल भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष नरेश चौहान , मिथुन यादव, शंभु पटेल, राज सिदार, समीप अनंत ग्राम पटेल झाड़...

जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा के अगुवाई में सक्ती जिला लिखेगा विकास की नई ईबारत... अधिवक्ता चितरंजय पटेल सक्ती:--

Image
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने मनाया महिला दिवस... जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा के अगुवाई में सक्ती जिला लिखेगा विकास की नई ईबारत... अधिवक्ता चितरंजय पटेल  सक्ती:-- नवीन जिला सक्ती नव निर्वाचित प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा के अगुवाई में विकास की नई ईबारत लिखेगा, यह उद्गार महिला दिवस की अध्यक्षीय आसंदी से व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (लीगल सेल) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कारों को आत्मसात कर जिस बेटी ने अपनी जीवन यात्रा प्रारंभ की हो ऐसी बेटी द्रौपदी से हम आशान्वित हैं  कि आप सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के पथ पर चलते हुए नवीन जिला को खुशहाल और समृद्ध बनने के लिए प्रयत्नशील रहेंगी। इस अवसर पर स्वागत भाषण करते हुए जोबा आश्रम के उत्तराधिकारी एवं भागवताचार्य कौशलेंद्र दुबे ने कहा कि महिला दिवस पर सभी नारी शक्तियों का अभिनंदन है। विशिष्ट अतिथि कीर्तन चंद्रा ने उपस्थित जनों के प्रति आ...

रायपुर ब्रेकिंग:–चंदखुरी एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत.

Image
रायपुर ब्रेकिंग:–चंदखुरी एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत. .   07/03/2025 राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश कोसरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग सिर्फ एक सप्ताह पहले ही शुरू हुई थी। वह सात साल के लंबे इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयनित हुए थे। आज सुबह जैसे ही अभ्यर्थियों को दौड़ने के लिए कहा गया, कुछ दूर दौड़ने के बाद राजेश की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जवना की मौत की वजह हृदय घात होने से हुआ है, एसा डाक्टर कर कहना है ! मात्र 29 वर्ष की उम्र मे हृदयघात हो सर्व समाज के लिए सोचनीय है, जो कि रायपुर शहर चंदखुरी ट्रेनिंग आकदमी महज रायपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर है,,! आज कल ...

पोस्ट आफिस मे फिर हुआ 13 लाख का गबन,,,ग्रहको के विश्वास की डोर टुटने के कगार पर,,!

Image
पोस्ट आफिस मे फिर हुआ 13 लाख का गबन,,,ग्रहको के विश्वास की डोर टुटने के कगार पर,,!  जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़-बिलाईगढ़:-- जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस में वित्तीय अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिनों पहले यहां के एक छोटे दुकानदार जयंत अग्रवाल के खाते से 15 लाख रुपये गायब होने की खबर सामने आई थी। अब तीन और खाताधारक भी धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। दरअसल, मीडिया में इस बड़े घोटाले की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद खाताधारकों में हड़कंप मच गया। सरसीवा पोस्ट ऑफिस में हो रही इस धोखाधड़ी का खुलासा होते ही लोग अपने खातों की जांच कराने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचने लगे। खाताधारकों को डर है कि कहीं उनके खाते से भी रकम गायब न हो गई हो! इसी बीच, तीन खाताधारकों ने अपने खातों से लाखों रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। लेनमती सोनवानी (ग्राम जोरापाली) – ₹2,55,000 अचानक गायब। बुधराम साहू (सरसीवा निवासी) – ₹5,00,000 की फर्जी एंट्री कर पासबुक में तो दिखाया गया, लेकिन असल में रकम खाते में जमा नहीं हुई। पूर्णिमा ...

हरदी उपार्जन केंद्र में 1300 क्विंटल धान का हुआ घोटाला।

Image
हरदी उपार्जन केंद्र में 1300 क्विंटल धान का हुआ घोटाला। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का यह पहला मामला! राजस्व, सहकारिता, खाद व बैंक की संयुक्त टीम ने की जांच जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,, सारँगढ़ :-– यू तो प्रदेश की सरकार धान खरीदी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही चाहता इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाते है ताकि धान खरीदी पारदर्शिता के साथ हो और बकायदा उसके लिए लगातर मॉनिटरिंग की जाती है उसके बाद भी धान खरीदी में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया हैं जहा खरीदी तो टारगेट के अनुसार किया गया लेकीन जब उठाव की बारी  आई तो बडा मामले का खुलासा हुआ जिसमे सरकारी डाटा अनुसार सैकड़ों क्विंटल धान उठाने थे लेकिन फड़ मे धान नही,, फड़ ख़ाली हो चुका था दरअसल मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के उपार्जन केन्द्र हरदी (1566 क्रमांक) का है जहा लगभग 58 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदा गया था जहां उठाव के अंतिम दिनों में लगभग 56 हजार क्विंटल से अधिक धान का उठाव करने के बाद फड़ मे धान खत्म हो गया तब मामला सामने आया की हरदी उपार्जन केन्द्र में सैकड...

पोस्ट आफिस के खाते से एक ग्राहक का 15 लाख गायब,,,जांच मे जुटा पुरा विभाग,,,!

Image
पोस्ट आफिस के खाते से एक ग्राहक का 15 लाख गायब,,,जांच मे जुटा पुरा विभाग,,, जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सरसीवा- सारंगढ़-बिलाईगढ़:-- जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जयंत अग्रवाल नामक एक दुकानदार के खाते से 15 लाख रुपये अचानक गायब हो गए। जबकि वह पोस्टआफिस गया नहीं था , उनका कहना है कि यह रकम उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किया है, लेकिन खाते से अचानक पैसे निकलने का संदेश मिलने पर वे स्तब्ध रह गए। जांच करते अधिकारी दअरसल मामला सरसीवा पोस्टआफिस का है जहां जयंत अग्रवाल, जो सरसीवां के एक छोटे दुकानदार हैं, वर्षों से मेहनत की कमाई पोस्ट ऑफिस में जमा कर रहे थे। लेकिन 14 फरवरी 2025 को उन्हें खाते से 15 लाख रुपये की निकासी का मैसेज मिला। जिससे घबराए हुए जयंत तुरंत पोस्ट ऑफिस पहुंचे जहां जानकारी मांगी, लेकिन वहां के ऑपरेटर ने गोलमटोल जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश की। जिस पर जयंत को शंका हुआ और उसने अपने खाते का स्टेटमेंट के लिए आवेदन दिया, लेकिन उन्हें बताया कि उस दिन का स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं है। इससे उनका संदे...