जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित गीता डोमन वर्मा ने भरा अपना नामांकन !
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित गीता डोमन वर्मा ने भरा अपना नामांकन बलौदाबाजार संवाददाता - रवि वर्मा की रिपोर्ट. ! बलौदाबाजार :-- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से ग्राम मुढ़िपार के निवासी भारतीय जनता पार्टी बलौदा बाजार ग्रामीण मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती गीता डोमन वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ किया ! अपना नामांकन दाखिल जिसमें पूरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के अर्जुनी, रवान, करमदा, पौसरी, गैतरा, बुडगहन, धवई,नयापारा पुरैना, मगरवाय, कुकुरदी, ढनढनी, खैलवारडीह, करमनडीह, सरकिपार, पिपराही, सेमराडीह, भरवाडीह, पौसरी, ढाबाडीह, मुढ़िपार, भद्रापाली, खैरताल, मल्दी, देवरानी, मोपर, अमेठी, जेठानी, तुरमा, परसाडीह, मिरगी,खम्हरिया, खैरी, गुर्रा,गोगिया, चमारी, आलेसूर, बिजाभाट, राजाढार के कार्यकर्ता व समर्थक मतदाता उपस्थित थे