कुनकुरी के सलियाटोली मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 50 जोड़ो का विवाह हुआ विधिविधान से संपन्न ,, मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने (ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम) से किया सम्बोधित,, कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज रहे उपस्थित
कुनकुरी के सलियाटोली मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 50 जोड़ो का विवाह हुआ विधिविधान से संपन्न ,, मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने (ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम) से किया सम्बोधित,, कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज रहे उपस्थित
कुनकुरी:---आज कुनकुरी के सलियाटोली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी (ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम) एवम कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज जी की उपस्थिति में कुनकुरी के सलिया टोली में संपन्न हुआ कन्या विवाह कार्यक्रम इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी धर्म के मिलाकर 50 जोड़ो का विवाह संपन्न करवाया गया कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी एवम कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज ने सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया एवं कार्यक्रम सम्पन्न करवाया,अपने उधबोदन में संसदीय सचिव महोदय ने कन्याओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार कन्याओ के लिए एवम उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव खड़ी है ,कार्यक्रम में जनपद अध्यक्षा श्रीमती अंजना मिंज ,कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री एस इलियास ,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इफ्तखार हसन जी,जिलापंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव जी,जनपद उपाध्यक्ष श्री सेराज खान,ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री रोबर्ट एक्का,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अजेम टोप्पो,उपाध्यक्ष श्री जगदीश आपट,ब्लॉक कोषाध्यक्ष,जनपद सदस्य मेरी कृपा,रितेश नायक ,एल्डरमैन अल्मा केरकेट्टा,आशीष सतपती,दिलीप जैन जी,सलियाटोली सरपंच राजकुमारी लकडा, उपसरपंच पंकज गुप्ता, एवम समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
Comments
Post a Comment