खबर का असर-- खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही,,,
बागी पत्रकार के कलम से ,,,,
जांजगीर:--- इन दिनों जांजगीर चांपा जिले में अवैध रेत उत्खनन का मामला जोरों पर चल रहा था वही हमारे "खास-खबर छत्तीसगढ़" में प्रमुखता से इस खबर कॊ प्रकाशित किया गया ,खनिज विभाग जांजगीर द्वारा अवैध रेत उत्खनन के मामला को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर खनिज विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मालखरौदा ब्लाक के भडोडा अवैध रेत खदान से पांच ट्रैक्टर व अचरितपाली अवैध रेत खदान से तीन ट्रैक्टर ,,कुल मिलाकर आठ ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते हुए खनिज विभाग ने पकड़ा,,
इन सभी जप्त किये गये ट्रैक्टरों को सुरक्षा की दृष्टि से 5 सेक्टर को मालखरौदा थाना मे और तीन ट्रैक्टर को हसौद थाने में रखा गया है इन सभी ट्रैक्टरों के ऊपर अपराध दर्ज करते हुए जप्त कर लिया गया है,,
आपको बता दें की 26-02 -2021 को "खास खबर छत्तीसगढ़" न्यूज़ में प्रकाशित किया गया था कि जांजगीर-चांपा जिले में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आ रहा है जहां पर रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खनन शासन को राजस्व हानि पहुंचा रहे हैं इस खबर को गंभीरता से लेते हुए जिला जांजगीर चांपा के खनिज अधिकारी के द्वारा एक टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की गई जहां अवैध परिवहन करते ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है इस तरह की कार्यवाही बीच-बीच में जिले में होना अत्यावश्यक हो गई है अभी भी कई जगह अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है तथा बिना रायल्टी के ही रेत उत्त खनन कर परिवहन किया जा रहा है,,,
पर अभी भी अवैध रेत खनन करने वाले माफीया खनिज विभाग पहुंच के बाहर है जल्द ही नही पकडे गये तो शासन को राजस्व कर की हानि होती रहेगी ,,,,
Comments
Post a Comment