विष्णु पूजा महायज्ञ के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन,,,,,,,,रंगारंग नाटक कार्यक्रम भी होंगे,,,,,,,
विष्णु पूजा महायज्ञ के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन,,,,,,,,रंगारंग नाटक कार्यक्रम भी होंगे,,,,,,,,जनपद पंचायत सदस्य सुनीति भोय ,पूर्व जनपद पंचायत सदस्य कौशल्या देवी यादव एवं ललित कुमार यादव फड मुंशी(लघु वनोपज),सहित कई लोग शामिल थे
फरसाबहार संवाददाता- हेमसागर यादव
जशपुर(फरसाबहार):-जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाथीबेड मे तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं श्री विष्णु पूजा महायज्ञ प्रारंभ हुआ ।प्रथम रात्रि से डांस प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया ।27-02-2021को छत्तीसगढ़ी हिन्दी भोजपुरी नागपुरी भाषा द्वारा रंगारंग नाटक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। हाथीबेड में चल रही विष्णु पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,जनपद पंचायत सदस्य सुनीति भोय रहे मुख्य अतिथि, कहा कार्यक्रम को सब मिलकर आगे और बढ़ाएंगे।
ग्राम पंचायत हाथिबेड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विष्णु पूजा का आयोजन किया गया।विष्णु पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीति भोय जनपद पंचायत सदस्य अध्यक्षता में श्रीमती कौशल्या यादव जी विशिष्ट अतिथि,और श्री धनसाय सिदार(सरपंच) भुनेश्वर यादव (अध्यक्ष),ललित कुमार यादव जी(कोषाध्यक्ष,एवं लघु वनोपज फड मुंशी ), पूजा समिति सहित कबडडी प्रभारी नान्हू यादव,डमरूधर यादव के साथ सैकड़ों ग्रामवसी उपस्थित रहे। हाथिबेड में विष्णु पूजा के अवसर पर हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
श्रीमती सुनीति भोय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की खेल प्रतियोगिता तथा समिति को हर सम्भव मदद करते रहेंगे,तथा सब मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करेंगे।हाथिबेड का यह पूजा तथा कबडडी प्रतियोगिता के कारण ब्लॉक में अलग पहचान है। राजनैतिक के साथ सामाजिक कार्य तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए आपके साथ संघर्ष में खड़ा हूँ।
Comments
Post a Comment