कवर्धा:-भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर में रात के अंधेरे में अधिकारियों के सामने ब्राउन शुगर की खुले आम चोरी, एक दूसरे की मुंह ताकते रहे अधिकारी,,
कवर्धा:-भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर में रात के अंधेरे में अधिकारियों के सामने ब्राउन शुगर की खुले आम चोरी, एक दूसरे की मुंह ताकते रहे अधिकारी
कवर्धा:-- एक ओर किसान को 2 वर्षों के शक्कर नहीं मिली है ,तो वहीं कबीरधाम जिले की एक मात्र सबसे पुरानी शक्कर कारखाना राम्हेपुर , जहां रात के अधेंरे का फायदा उठाकर ,अधिकारियों। के सामने ही ब्राउन शुगर की चोरी करते वीडियो वायरस में देखा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार वहां के अधिकारी रात अंधेरे में छिपकर कारखाने के अंदर से ब्राउन शुगर की चोरी करवा रहे थे। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है , वहां रात डिप्टी में लगे गार्ड भी चुपचाप देखा रहा था,पर वो कर भी क्या सकता है। गार्ड से बात करने पर उन्होंने बताया कि,उनके पर अधिकारियों के दबाव है,जिसके वजह से कुछ नहीं बोल पाते। इन सब के पीछे कारखाने में कार्यरत अधिकारियों के है हाथ है।इस तरह की चोरी नितदिन करवाते रहते है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस चार चक्का वाहन से ब्राउन शुगर ले जाया गया है,उसकी गाड़ी नंबर CG 07,8554 है।
जिम्मेदार अधिकारियों के रहते , इस तरह शक्कर की चोरी शर्मशार करने वाली बात है।
कवर्धा से मनोज बंजारे की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment