ब्रेकिंग न्यूज डभरा ,,,:--कोविड टीकाकर सेन्टर डभरा मे बुजुर्ग व्यक्ति से डाक्टर ने किया मारपीट ,,ड्यूटी कर रहे डाक्टर ने बुजुर्ग को लात व घुसे से किया मारपीट ,,
ब्रेकिंग न्यूज डभरा ,,,
कोविड टीकाकर सेन्टर डभरा मे बुजुर्ग व्यक्ति से डाक्टर ने किया मारपीट ,,
ड्यूटी कर रहे डाक्टर ने बुजुर्ग को लात व घुसे से किया मारपीट ,,
डभरा थाने मे डाक्टर यशपाल चौधरी के खिलाफ मारपीट मामला मामला दर्ज ,,
बुजुर्ग के कान से निकल रहा खुन ,,,हाथ के लाई मे भी है सुजन,,
बागी पत्रकार के कलम से ,,,,
डभरा:---जांजगीर-चांपा जिले के डभरा कोविड 19 के टीकाकरण सेंटर में ड्यूटी कर रहे हैं डॉक्टर यशपाल चौधरी ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की,,,,,
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 तारीख को सुबह बुजुर्ग दंपत्ति अपना दूसरा टीकाकरण लगवाने कोविड-19 टिकाकरण सेन्टर डभरा के छात्रावास में पहुंचे जहां पहुंच कर नर्स से पूछे कि मेरा दूसरा टिकट कब लगेगा तब नर्स ने उन्हें कहा कि आगे जाकर आप डॉक्टर से पुछने को कहा गया जब बुजुर्ग आगे जाकर डॉक्टर से पूछने लगा तब डॉक्टर ,बुजुर्गों पर भड़कते उसे धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया तथा बार-बार इसी बात को पूछते हो कर कर उसे लात और घुसों से बेदम मारना शुरू कर दिया बुजुर्ग डॉक्टर का पैर पकड़ लिया और रोने लगा कि डॉक्टर साहब मेरी गलती क्या है तो डॉक्टर ने उसे तुम लातों के भूत बातों से नहीं मानोगे कहते हुए इतना मारा और दीवाल में लेकर ठेस दिया जिससे बुजुर्ग के कान के पास कट जाने से खून निकलने लगा तथा उसके कलाई में भी मोच आई है,, इसकी शिकायत करने डभरा थाना पहुंचे जहां डभरा थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294,323,506 Ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है,,,
Comments
Post a Comment