होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने डभरा थाना में शांति सभा की बैठक संपन्न,,
होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने डभरा थाना में शांति सभा की बैठक संपन्न,,
डभरा:-- आज दिनांक को डभरा थाना प्रभारी द्वारा नगर के सम्मानित व्यक्तियों को बुलाकर शांति सभा की बैठक बुलाया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल ,रुपसिह चन्द्रा, मोनू शर्मा(विधायक प्रतिनीधी) नगर पंचायत डभरा के वार्ड पार्षद दीपक साहू ,रवी गुप्ता,सजन अग्रवाल, राईशकिंग खुंटे,सुरेन्द्र मिश्रा,अशोक अग्रवाल,अरविन्द.देवागन,विजय चन्द्र ,अनिल चन्द्रा,भुवन साहू,अकील खान,सहीत अन्य गणमान्य नागरिक व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे जहां पर थाना प्रभारी दिया टंडन ने बताया कि जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा द्वारा दिये गये निर्देशित व नियमों के अनुसार ही आपको होली पर्व मनाना है पांच से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हो सकते तथा किसी प्रकार का ढोल नगाड़े इत्यादि बजाने की भी अनुमति नहीं है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही बाहर घूमने की अनुमति है ,किसी प्रकार का पक्का रंग का इस्तेमाल करना इस त्यौहार में पूर्णता प्रतिबंधित है कोरोना महामारी के बढते हुए स्वरूप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके अनुरूप भी होली पर्व मनाना है,, ऐसा थाना प्रभारी द्वारा बताया गया थाना प्रभारी द्वारा सभी से अपील करते हुए कहा कि पुलिस के सहयोग करते हुए इस होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाएं ,, वही उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों को थाना प्रभारी द्वारा धन्यवाद दिया गया तथा शांति सभा की बैठक संपन्न कराया गया,,
Comments
Post a Comment