पत्थलगांव :--तीन वर्ष बेदाग छवि:-तहसीलदार महेश शर्मा,,,

पत्थलगांव :--तीन वर्ष बेदाग छवि:-तहसीलदार महेश शर्मा,,,
जिला संवाददाता हरि जायसवाल कि रिपोर्ट,,

पत्थलगांव:---पत्थलगांव तहसीलदार महेश शर्मा का 3 वर्ष का कार्यकाल बेदाग छवि रही सरल  सौम्य स्वभाव, कई बार उन्होंने ब्लड डोनेट कर जरूरतमंद मरीज की मदद की दोनों कोरोना काल में कोरोना की गति कम करने एवं रोकथाम में भरपूर समय दिया और उनके द्वारा एक महीने का वेतन भी कॉविड के लिए दिया गया धार्मिक कार्यों में हमेशा रुचि दिखाई एवं सहयोग किया छोटे बड़े में कभी  भेदभाव नहीं किया गया सोमवार को तहसील कार्यालय में इन्हें साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने इन्हें विदाई स्वरूप पुष्पगुच्छ एवं भेंंट,,,
 दी जिसमें उन्होंने पुष्प सम्मान स्वरूप स्वीकार किया लेकिन 21,000 रुपए संगठन द्वारा जो इन्हें दिए गए थे उन्होंने वापस कर दिया और कहा कि इसे जरूरतमंद एवं समाजिक कार्यों में लगाएं एवं एक महिला द्वारा कुछ राशि गिफ्ट स्वरूप दी गई थी जिसे उन्होंने कहा कि इसे किलकिला मंदिर परिसर में रह रही गाय को चारा स्वरूप दे दें इनके द्वारा किसी प्रकार का साथी अधिकारी एवं कर्मचारी से गिफ्ट नहीं लिया गया ,,
 अरूण रवानी, हेमराज एवं अन्य /छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच जशपुर इकाई द्वारा पुष्पगुछ भेंट कर इन्हें विदाई दी गई उन्होंने कहा कि 3 वर्ष का कार्यकाल सभी का सहयोग रहा वरिष्ठ अधिकारी, जनता, मीडिया ,अधिनस्थ कर्मचारी ,जनप्रतिनिधि सभी का सहयोग रहा चार महत्वपूर्ण चुनाव अपने कार्यकाल में विधानसभा लोकसभा पंचायत एवं नगरी चुनाव सफलतापूर्वक करवाये 3 वर्ष कोई नकारात्मक दाग इनके दामन पर नहीं लगा  पत्थलगांव में अनुभव अच्छा रहा और कभी शासन मौका देगी तो दोबारा जरूर इस क्षेत्र में आना चाहेंगे कोरोना काल में अग्रवाल समाज द्वारा सभा द्वारा जो मदद सेवा की गई उसका जितना भी आभार जताया जाए कम है इन्होंने अपना यादगार पल साझा करते हुए बताया कि 14 अगस्त 2019 को उनका ट्रांसफर बिलासपुर के लिए हुआ तब सभी पत्थलगांव क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधि ने उनका स्थानांतरण रोकने की कोशिश की और वे सफल हुए और उन्हें बहुत अच्छा लगा कि जनता और जनप्रतिनिधि से उनका प्रेम है छ. प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच के संरक्षक अनिल अग्रवाल प्रयागराज अग्रवाल जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ आशीष अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक साकेत अग्रवाल एवं कैलाश अग्रवाल मौजूद रहे
अनिल अग्रवाल छ. प्रां.यु.मं संरक्षक:---
 पथिक पद चिन्ह छोड़ते जाना वाक्य  बोलते ही माहौल भावपूर्ण हो गया

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!