वीर सिंह गोटिया की चोरी हुई मोटरसाइकिल मिली मालिक ने खुद खोज निकाला,,,
वीर सिंह गोटिया की चोरी हुई मोटरसाइकिल मिली मालिक ने खुद खोज निकाला,,,
पत्थलगांव नगर संवाददाता :- मनोरंजन दास महंत,,,
पत्थलगांव:----मामला यह है कि तकरीबन 24 तारीख के आसपास मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर घर के आंगन में खड़ी थी मालिक रात्रि 2:00 बजे जब उठे उन्हें पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई की रिपोर्ट उन्होंने सुबह 11:00 बजे पहुंचकर थाने में लिखवाई के बाद जब वह रात्रि अपने बेटे के साथ बैठे हुए थे तब चर्चा हुई थी 1 दिन पहले उनका पोता अनय मोटरसाइकिल चाबी से खेल रहा था और वह चाबी तो घूम गई और अब घूमने के बाद नहीं मिली और दूसरी चाबी निकालकर गाड़ी को चलाया गया उसके बाद मोटरसाइकिल चोरी हो गई उन्हें शंका हुई कि कोई आया होगा ओ चाबी को जानबूझकर ले गया जिसका उन्होंने ध्यान लगाया तो उन्हें ध्यान आया कि उनके यहां जो काम करता है अर्जुन इसका उनका नाती चनेश आया था और इनका धान चोरी हुआ था उस समय भी वहां था मालिक के मन में शंका हुई तो इनके यहां जो काम करते हैं उसी के अधिकतर रिश्तेदार काम करते हैं उन्हें लुडेग के किसी रिश्तेदार ने बताया कि जो लड़का है वह प्रेम नगर में उसको ₹8000 लेना था तो 8000 के बदले में एक बाइक जप्ति करके अपने गांव ले गया है और गांव का पता बताएं इन्हें शंका हुई और अपने कर्मचारी को बिठाकर यह सिसरिंगा लाल माटी जगड़ा पहुंचे जहां इन्हें घर में मोटरसाइकिल खड़ी मिली और मोटर की साइकिल की चाबी घर वालों के पास थी और चोर नदारद था 4 दिन से उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकिल प्रेमनगर बस्ती से लाया है कह कर रखा हुआ है और यह चाबी है अगर यह आपकी है तो ले जाइए मोटरसाइकिल को उनके द्वारा चला कर ला कर थाने में जमा किया गया चोर फरार है
Comments
Post a Comment