निधन /श्रद्धांजलि डॉ गिरीश सुमन (एम डी) अब नहीं रहे ,समाज के लिए बड़ी छती ,,,

निधन /श्रद्धांजलि 
डॉ गिरीश सुमन (एम डी) अब नहीं रहे ,समाज के लिए बड़ी छती ,,,
विशेष संवाददाता:- लक्ष्मी नारायण लहरे,,,

कोसीर :--- डॉ गिरीश सुमन अब नहीं रहे वे इस अंचल के पहले युवा डॉक्टर रहे । एक युवा होनहार सरल सहज गुणवान को खो दिया अभी तो बहुत कुछ इस समाज को सेवा देना था पर अधूरे ही रह गए ।उनके निधन से पूरे अंचल में समाज में शोक की लहर है ।उनका जाना समाज को हमेशा खलेगी और समाज के लिए एक बड़ी छति है ।
कोसीर भाठागांव निवासी शिक्षक स्वर्गीय आर डी सुमन के पुत्र गिरिश सुमन का जन्म 16 अक्टूबर 1982 को हुआ था वे 39 वर्ष के थे ।डॉ गिरीश के पिता न्याय प्रिय ओर शिक्षक रहे । प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ गिरीश कुछ महीनों से गम्भीर बीमारी से ग्रसित रहे जिसका अहसास किसी को नहीं होने दिए दर्द अपने सीने दफन कर हंसते हुए विदा हो गए उनका इलाज  पूर्व में रायपुर में  चल रहा था वे वर्तमान में अपने गृह ग्राम भाठागांव थे । उनका पोस्टिंग जांजगीर जिला के शक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में था ।आज दोपहर 3बजे  25 जून को उनका अचानक तबियत बिगड़ा और सारंगढ इलाज के लिए ले जा रहे थे तब निधन हो गया । उनके निधन से गांव में परिवार में शोक की लहर है । डॉ गिरिश सुमन का दाह संस्कार 26 जून को सुबह 10 बजे आस पास गृह ग्राम में संम्पन होगी । डॉ सुमन जी को विनम्र श्रद्धांजलि ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!