मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय रानीसागर सारंगढ़ में गुरु पूर्णिमा मनाये,,,
मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय रानीसागर सारंगढ़ में गुरु पूर्णिमा मनाये,,,
कोसीर(सारंगढ़):--- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय गायत्री कुंज रानीसागर सारंगढ़ में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया वहीं संगीत के कार्यक्रम हुए । समस्त छात्र छात्राये माता सरस्वती एवं गुरु के पूजन कर अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किए । गुरु वंदना के कार्यक्रम को प्रारंभ कर कत्थक के छात्राएं अपना बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिए। संगीत महाविद्यालय के गायन एवं वादन पक्ष के छात्र छात्राओं ने अपने तैयारी के अनुसार से कई एक रागों में बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दिए ।
संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य एल डी वैष्णव द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को आशीर्वचन के साथ , (बिना अभ्यासे विषम विद्या,) का उदाहरण देते हुए, अभ्यास करने के लिए प्रेरित किए ,एवं शुभकामनाएं प्रदान किए।
शासन के आदेशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगीत के कार्यक्रम को संपन्न किया गया
Comments
Post a Comment