कवर्धा ब्रेकिंग:- नहर मे नहाने गई 8 महिने की गर्भवती महिला की डुबने से मौत,,
कवर्धा ब्रेकिंग :- नहर मे नहाने गई 8 महिने की गर्भवती महिला की डुबने से मौत,,
महिला को मर्गी का दौरा पडने से हुई घटना,,
मृतक का नाम गायत्री बाई उम्र 28 साल,,
पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा गाँव की घटना,,
कवर्धा( मनोज बंजारे):-- दरअसल घटना कवर्धा जिले के धरमपुरा गाँव के नहर का है जहां , नहर मे नहाने गई चार महिने की गर्भवती महिला को नहाने के दौरान मिर्गी आ गया सिस्से महिला नही मे गिर कर पानी के तेज बहाओ मे बह गई, साथ मे नहाने गई महिला सास लोगों को मदद के लिए आवाज देकर बुलाती रही तब तक महिला पानी के तेज बह गई थी, तब परिजनों ने मामाले की जानकारी डॉयल 112 की पुलिस टीम को दिया और डॉयल 112 की टीम और पिपरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच सुरु की तब घटना स्थल के कुछ दूरी पर महिला की लाश झांडी मे फांसी हुई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बहार निकल कर लास का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया
पिपरिया थाना प्रभारी कमल किशोर वासनिक ने बताया कि धरमपुरा गाँव मे नहर मे नहाने गई गायत्री उम्र 28 साल डुबने से मौत हो गई, पुलिस को मृतक के परिजनों ने फोन कर महिला के नदी मे डूबने की सूचना मिली थी , सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर महिला की नहर मे खोजबीन करने के बाद घटना स्थल से कुछ दूर मे महिला की लाश बरामद हुई , परिजनों से पुछताछ मे पता चला की महिला नहाने गई हूई थी इसी दौरान महिला को मिर्गी का दौरा पड़ा जिससे महिला बेहोश होकर नही मे बह कर उसकी मौत हो गई।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment