पंडरिया ब्लॉक के लालपुर गाँव के तलाब किनारे ग्रामीणों ने देखा दो शावक के साथ तीन तेंदुआ,,,

पंडरिया ब्लॉक के लालपुर गाँव के तलाब किनारे ग्रामीणों ने देखा दो शावक के साथ तीन तेंदुआ,,,

 ग्रामीणों मे दहशत का माहौल,

 सरपंचों ने कराया 06 गाँव मे मुनादी, ग्रामीणों ने पगमार्क के फोटो पांडातराई पुलिस को भेजी,,,



कवर्धा( मनोज बंजारे):--कबीरधाम  जिले के पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर लालपुर गाँव के तलाब मे ग्रामीण देवप्रसाद टोंडे ने बड़े तेंदुआ के साथ दो शावक को देखा, ग्रामीण ने आवाज लगाया तो तेंदुआ गन्ना खेत के अंदर घुस गया, फिर इसकी सूचना गाँव के लोगों को दी, तब गाँव के लोग एकजुट होकर जहां तेंदुआ को देखा गया था वहा पहुंचे तो वहा तेंदुआ तो नही था पर तेंदुआ के फुटप्रिंट मिले। जिसके बाद गाँव के सरपंच ने गाँव मे मुनादी करके अकेले तलाब और खेत के तरफ नही जाने लोगों के चेतावनी दी है, साथ ही आसपास के 06 गाँव मे मुनादी कराकर अलर्ट किया गया है, तेंदुआ की दमक सुनकर ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग दिन मे भी घर से अकेले निकलने से घबरा रहे है।


प्रत्यक्षदर्शी देवप्रसाद टोंडे ने बताया की वहां साम को तालाब की तरफ गया हुआ था इसी दौरान तलाब के उसपर उसने एक बड़ा तेंदुआ और दो शावक को देखा उसने जब ग्रामीणों को आवाज लगाया तो तेंदुआ बलबीर टोंडे के गन्ना खेत मे घुस गया तब उसने गाँव मे आकर ग्रामीणों को बताया और सभी ग्रामीणों तलाब पहुंचे जहां तेंदुआ के पैरों के निशान मिले।



सूचना के मिलने के बाद भी नही पहुंची वन विभाग की टीम:-


ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के एसडीओ जसवीर सिंह मेरावी को दी लेकर वन विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से नही लिए नाही कोई वन अमला गाँव मे आया , जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पांडातराई थाना प्रभारी को तेंदुआ के फुटप्रिंट की फोटो के साथ सूचना दिया है।


फिलहाल 06 गाँव के सरपंचों ने अपने अपने गाँव मे मुनादी के माध्यम से चेतावनी दे दी है की गाँव के कोई भी व्यक्ति अकेला खेत व तलाब की ओर ना जाए, तेंदुआ की खबर सुनकर ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग दिन मे भी घर से बहार निकलने मे घबरा रहे है।

कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!