विधायक उत्तरी व संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह का जिले भर के चतुर्थ कर्मचारियों ने जताया आभार,,,

विधायक उत्तरी व संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह  का जिले भर के चतुर्थ कर्मचारियों ने जताया आभार
 
कर्मचारियों बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंच किया अभिनंदन                               

जिले के ट्रायबल चतुर्थकर्मचारियों का हुआ नियमितीकरण।    

कोसीर:--ट्रायबल चतुर्थ कर्म का नियमित किए जाने पर संवेदनशील कलेक्टर साहब को आज भारी  संख्या में कलेट्रोरेट पहुंचकर गुलदस्ता श्रीफल मीठा खिलाकर वंदन नमन कर आजीवन आभारी रहगें कहा व आभार व्यक्त किए कर्मचारियों को कलेक्टर साहब मान विधायक सारंगढ़ ने बधाई दिए  रायगढ़ जिले बहुप्रतीक्षित गंभीर समस्या आदिम जाति कल्याण विभाग में सीधी भर्ती वर्ष 2012 के परिवीक्षा पश्चात वेतन नियमन विगत 6 साल से लंबित रहा जिसको लेकर पीड़ित आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म ने लंबी लड़ाई 100 दिन की आंदोलन निरन्तर संघर्ष के बाद नहीं हो पाया था जिसे निराकरण को लेकर पीड़ित कर्मचारी संघ ने लैलून भारद्वाज जी प्रदेश अध्यक्ष की नेतृत्व में जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भीम सिंह जी  लोकप्रिय विधायक माननीय उतरी गनपत जांगडे जी से आग्रह किए जिसे कलेक्टर सर विधायक जी ने गंभीरता से लेकर शासन प्रशासन मंत्रालय स्तर पर सफल प्रयास किए सचिव ट्रायबल के आदेश उपरांत जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भीम सिंह साहब के संवेदनशीलता से एवम् चयन समिति अध्यक्ष अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र प्रसाद कटारा जी तथा सहायक आ युक्त श्री अविनाश श्रीवास जी डी ई ओ आर पी आदित्य जी जिला कोषालय अधिकारी पटेल जी जिला रोजगार अधिकारी श्री राम के कुशल कार्य से जिले के सैकड़ों चतुर्थ कर्मचारियों का परिवीक्षा अवधि पश्चात तिथि से वेतन नियमन का आदेश यथा शीघ्र संवेदनशील कलेक्टर महोदय ने 20 सितंबर को जारी कर बहुप्रतीक्षित मांग गंभीर समस्या का अंत कर दिए जिससे जिले के कर्मचारियों मै हर्ष व्याप्त है आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म संघ आ जा वि जिला रायगढ़ प्रतिनिधिमंडल एवम् प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों कर्मचारियों ने संवेदन शील कलेक्टर श्री भीम सिंह साहब लोकप्रिय विधायक उतरी गनपत जांगडे जी को कलेक्टोरेट पहुंच कर आभार प्रकट किए एवम् साथ ही जिले के संवेदनशील कलेक्टर अपर कलेक्टर सहायक आ युक्त डी ई ओ रोजगार अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किए प्रतिनिधिमंडल दिनेश अनंत जिलाध्यक्ष समस्त ब्लाक अध्यक्ष जिला रायगढ़ जयंती निषाद हीरा साहू गीतू साहू अंबिका प्रसाद धरमजयगढ़ जलिधर राठिया ब्रम्हानंद राठिया घरघोड़ा जानकी साव वीरेंद्र साहू लैलूंगा अतुल शर्मा श्यामलाल नाग तमनार जयंती निषाद विनोद चौहान  खरसिया प्रभात पटेल हरिशंकर पटेल पुसौर आशा राम सावकुलजीत साव रायगढ़ घनश्याम लहरे प्रभात मिश्रा सारंगढ़ विकास जायसवाल उगल मंथन बरमकेला राजेश पटेल प्रकाश डनसेना व सैकड़ों कर्म एवम् अन्य कर्म संघ प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!