डभरा एस०डी०एम० के अगुवाही मे पुलिस व राजस्व अधिकारी कर्मचारियों ने किया नगर मे फ्लेकमार्च,,
दीपावली त्यौहार को लेकर डभरा थाना में शान्ति समिति का बैठक हुआ संपन्न डभरा एस०डी०एम० के अगुवाही मे पुलिस व राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों ने किया नगर मे फ्लेकमार्च,, डभरा:-- थाना डभरा अंतर्गत दीपावली पर्व को लेकर डभरा थाना में शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ दीपावली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन कराने हेतु थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिकों, व्यापारी संघ एवं पत्रकार बंधुओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक डभरा एसडीएम के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ, जिसमें फटाका दुकान लगाने एवं दुर्घटना न हो इसकी व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा कि गयी ,, कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए शान्तिपूर्ण तरिके से दीपावली मनाने के लिए डभरा एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल ने उपस्थिति गणमान्य नागरिकों से अपील की ,, उपस्थित पटाखा व्यापारियों को दुकान लगाने का समय निर्धारित करने की बात कही गयी,, साथ ही शासन के द्वारा...