कवर्धा:-आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में माइक्रोलॉजिकल एसोसियेशन का पुनर्गठन,,
कवर्धा:-आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में माइक्रोलॉजिकल एसोसियेशन का पुनर्गठन
कवर्धा (मनोज बंजारे):--- महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने आज 28,10,21को माइक्रोलॉजिक एसोसियेशन का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्वप्रथम विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ऋचा मिश्रा द्वारा एसोसियेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात अतिथि व्याख्याता अजय रिवाकर द्वारा विद्यार्थियो को एसोसिएशन के पदाधिकारियों नामकरण किया गया, तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुना गया । जिसमे वैशाली तिवारी को अध्यक्ष, देवचरण को उपाध्यक्ष , दीपांशु वानखेंड़े को सचिव , प्रणय मरकाम को कोषाध्यक्ष एवम् आकाश साहू, नीलू साहू, परमेश्वर कौशिक, महिमा यदु,अनिल आदि को सदस्य नियुक्त किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविधालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका एवम रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े ने समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समस्त स्टॉफ ने 100/100 रुपए एवम् एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने 20/20 रुपए योगदान की निर्णय लिया गया।उक्त कार्यक्रम में बीएससी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय वर्ष की छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। साथ ही कार्यक्रम की विभागाध्यक्ष द्वारा येसोसियेशन द्वारा वर्तमान समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा अतिथि व्याख्यान शैक्षणिक भ्रमण, प्रतियोगिता परीक्षा, माडल प्रदर्शनी इत्यादि से छात्र छात्राओं को रूबरू कराए।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment