कवर्धा:--आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के गणित विभाग द्वारा गणितीय परिषद का गठन,,
कवर्धा:--आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के गणित विभाग द्वारा गणितीय परिषद का गठन,,
कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के गणित विभाग द्वारा गणितीय परिषद का गठन,,
एम.एस-सी. प्रथम वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया। उक्त परिषद में अध्यक्ष ज्योतिष बंजारे (एम.एस-सी. तृतीय वर्ष) उपाध्यक्ष कु. पद्मिनी जोशी (एम.एस-सी. प्रथम वर्ष) सचिव कु.सुषमा डाहिरे (एम.एस-सी. तृतीय वर्ष) उप सचिव हरीश साहू (एम.एस-सी. प्रथम वर्ष) एवं कोषाध्यक्ष खेमा साहू (एम.एस-सी. तृतीय वर्ष) को नियुक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान, सहायक प्राध्यापक डॉ.दीप्ति जांगड़े, डॉ ऋचा मिश्रा डॉ.अनिल कुमार शर्मा, प्रो.एस.के.मेहर,दुखित साहू एवं पंच राम पटेल सहित एम.एस-सी. गणित के समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परिषद के सभी सदस्यों द्वारा परिषद के सफल संचालन हेतु शपथ लिया।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment