राजस्व प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में अवैध महुआ शराब तस्करो में मची खलबली एक रात में कई ठिकानों पर पड़ा छापा

राजस्व प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में अवैध महुआ शराब तस्करो में मची खलबली एक रात में कई ठिकानों पर पड़ा छापा
जैजैपुर:--आज दिनांक 19/11/2021 को एसडीएम मेडम सुश्री रैना जमिल तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल थाना प्रभारी जैजैपुर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति की संयुक्त टीम माननीय कलेक्टर महोदय जितेन्द्र शुक्ला श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास गोस्वामी के दिशा निर्देश पर जैजैपुर में अवैध रुप से शराब बिकी करने पर शिकंजा कसने के आदेश पर जैजैपुर वार्ड नं . 14 , बार्ड नं . 2 , वार्ड नं . 6 पर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही के दौरान वार्ड नं . 2 में चन्द्रा लाज एवं भोजनालय के संचालक द्वारिका प्रसाद चन्द्रा पिता स्व .0 प्रेमलाल चन्द्रा उम्र 50 साल साकिन जैजैपुर वार्ड नं . 2 के दुकान व घर से अंग्रेजी शराब देशी शराब एवं बियर कुल जुमला 6.040 लीटर अंगेजी शराब मिला जिस पर तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल द्वारा दुकान को शील बंद किया गया । एवं जैजैपुर वार्ड नं . 6 मौहाडीह के पिताम्बर श्रीवास पिता स्व . महेत्तर श्रीवास उम्र 42 साल साकिन जैजैपुर वार्ड नं . 2 के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक के 02 पीले रंग का प्लास्टिक जरिकेन पांच - पांच लिटर क्षमता वाली में पांच - पांच लिटर भरा महुआ शराब कुल जुमला 10 लिटर किमती 3000 / रू एवं 15 किलो क्षमता वाली डिब्बा में पास भरा हुआ कुल जुमला 45 किलो पास कीमती 1800 / रु को वजह सबुत जप्त कर कब्जा आबकारी लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा क्रमशः 34 ( 2 ) आबकारी एवं 34 ( 2 ) 34 ( 1 ) च , आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में एसडीएम मेडम सुश्री रैना जमिल तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल थाना प्रभारी जैजैपुर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति , आर . अजय खैरवार , कार्तिक कंवर , देवनारायण चन्द्रा एवं आबकारी आर . युगल किशोर पटेल , मोहन लाल चौहान तथा आबकारी स्टाफ परसराम कहरा का विषेश योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!