,स्वामी आत्मान्द इग्लिस मिडियम स्कूल के बच्चो से पुछे जिला कलेक्टर शुल्का जी ने सवाल,,,डभरा:--
जांजगीर कलेक्टर ने किया डभरा अनुविभाग में औचक निरीक्षण,,
स्वामी आत्मान्द इग्लिस मिडियम स्कूल के बच्चो से पुछे जिला कलेक्टर शुल्का जी ने सवाल,,,
डभरा:-- चांपा जिले के जिला कलेक्टर शुक्ला जी ने आज दिनांक को अनुविभाग डभरा क्षेत्र मे औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने डभरा में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरिक्षण किया वहां पढने वाले बच्चो से पढाई लिखाई के सम्बन्ध मे चर्चा की ,वही अनुविभाग डभरा क्षेत्र में एक दिसम्बर से शुरु होने वाली धान खरीदी केन्द्रो का भी जायजा लिया साथ ही धान खरीदी की तैयारी कैसे चल रही है उसका जायजा लेते हुए चंद्रपुर में संचालित हो रहे स्वामी अत्मानंद ईग्लिस मिडियम स्कूल का भी निरीक्षण किया गया ,,,
धान खरीदी केंद्रों में साफ सफाई बिजली पीने के पानी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए स्वामी आत्मानंद स्कूल में निरीक्षण किया स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों से चर्चा की पढ़ाई के बारे में पूछा,,
इनके द्वारा PWD विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का भी निरिक्षण किया गया,,विभागीय अधिकारियों को सडक निर्माण मे गुणवत्ता को विशेष ध्यान देने की बात कही,
जिला कलेक्टर महोदय ने धान खरीदी केन्द्रों मे आवश्यक सुधार की हिदायत देते हुए कहां की मै अपने जिले के धान खरीदी मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही करुंगा ,,,,,,!
Comments
Post a Comment