कार्यक्रम के सुभारंभ अवसर परश्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा मां सरस्वती वन्दना समूह गायन प्रस्तुत।
अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय कीर्तिमान काव्य महोत्सव सम्पन्न।
कार्यक्रम के सुभारंभ अवसर पर
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा मां सरस्वती वन्दना समूह गायन प्रस्तुत।
सक्ती छत्तीसगढ़- अंतर्राष्ट्रीय सृजन मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी द्वारा विशेष आमंत्रित संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा इस काव्यात्मक विश्व कीर्तिमान समारोह में पूर्व निर्धारित समय पर प्रातः 09 बजकर 40 मिनट में मां सरस्वती वन्दना समूह गायन प्रस्तुत किया गया।
संगीतज्ञ- श्री चन्द्रा जी द्वारा स्वरचित गीत "वरदायिनी शुभदायिनी तेरी जय हो मां तेरी जय हो मां" राग श्याम-कल्याण, ताल रूपक में निबद्ध "श्याम संगीत सृजन संस्थान के संगीत साधकों द्वारा आकर्षक मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
इस समूह वंदना गायन में मुख्य स्वर- संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, तबला वादन में संगीत प्रभाकर बद्री प्रसाद गबेल एवं नरेन्द्र कुमार श्रीवास, सहयोगी कलाकार में श्रीमती रामेश्वरी साहू, शंकर लाल गबेल एवं शंकर प्रसाद साहू, आक्टोपेड वादक तिहारू राम बरेट एवं मंजीरा वादन विजय कुमार चन्द्रा सक्ती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक गणों में डॉ. राजीव कुमार पाण्डेयजी, महासचिव ओंकार त्रिपाठी जी,
कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा पाण्डेय जी एवं मंच संचालक श्री बृज माहिर जी के साथ ही साथ समारोह में सम्मिलित साक्षी समस्त कवियों द्वारा विशेष रूप से भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रस्तुति की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी गई।
संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा इस पावन मंच में सुअवसर प्रदान करने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment