Posts

Showing posts from March, 2022

कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय में " Alumni Meet ” कार्यक्रम का आयोजन

Image
कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय में " Alumni Meet ” कार्यक्रम का आयोजन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- नगर के एक मात्र  शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा  में " Alumni Meet ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्राओं ने अपनी महाविद्यालय से जुड़ी यादे और अनभुव के बारे में बताया साथ ही महाविद्यालय के विकास में सहयोग प्रदान करने की बात कही । कार्यक्रम में निम्न एलुमनी पदाधिकारियों का चयन भी किया गया । जिसमे। सुजाता श्रीवास (अध्यक्ष)  ,खुशबु वैष्णव(उपाध्यक्ष),अम्बरी निशा (सचिव ) तुलसी भारद्वाज , पूजा चन्द्रवंशी कोषाध्यक्ष सहसचिव उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान के अध्यक्षता में एवम् निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ ० श्रीमती के . तिग्गा सहायक प्राध्यापक , असित कुमार सहायक प्राध्यापक , डॉ ० विरेन्द्र कुमार सहायक प्राध्यापक श्री लवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक श्री अगर दास बघेल सहायक प्राध्यापक डॉ ० एस . आर . टण्डन सहा...

आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर दो दिवसीय हडताल पर सभी ग्रामीण डाक सेवक हडताल पर रहेंगे। 28एवं29मार्च पर डाक घर बंद रहेंगे।

Image
आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर दो दिवसीय हडताल पर सभी ग्रामीण डाक सेवक हडताल पर रहेंगे।                                          28एवं29मार्च पर डाक घर बंद रहेंगे।   कोरबा:---  राष्ट्रीय टे्ड यूनियन के आव्हान से अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ नई दिल्ली के आव्हान एवं परिमंडल रायपुर तथा संभागीय बिलासपुर के आव्हान पर28एवं29मार्च को दो दिवसीय हडताल पर सभी ग्रामीण डाकघर के कर्मचारि हडताल पर रहेंगे तथा दो दिन सभी ग्रामीण डाकघर बंद रहेंगे ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा अपनी मांग पर सभी ग्रामीण डाक सेवक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जावे वहीं कमलेश चन्द्र की सिफारिशें12, 24, ३6का वर्ष की क्रमोन्नति को लागू किया जावे वहीं सभी को पांच लाख की सामूहिक बीमा मेडिकल की सुविधाओं के180दिनो की महिला की मातृत्व अवकाश के अलावा पांच लाख कीग्रजिवटी आठ घंटे की काम आदि प्रमुख मांगे रखी गई है राष्ट्रीय महासचिव एस एस महादेवैया छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव राजेश गुरू...

जशपुर जिला स्तरीय सोनार उत्थान समाज का हुआ गठन.... सर्व सहमति से युवा वर्ग से जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया पप्पू सोनी को.... सीनियर एवं महिला मंडल का भी हुआ गठन

Image
जशपुर जिला स्तरीय सोनार उत्थान समाज का हुआ गठन.... सर्व सहमति से युवा वर्ग से जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया पप्पू सोनी को.... सीनियर एवं महिला मंडल का भी हुआ गठन जशपुर (बगीचा 26 मार्च 2021):- जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में आज दिनांक 26-03-2022 दिन शनिवार को सोनार उत्थान समाज का जशपुर जिला स्तरीय बैठक विकासखंड बगीचा अहीनवाड़ा प्रांगण में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के सैकड़ों महिलाएं पुरुष उपस्थित हुए बैठक में समाज कल्याण के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई जिसमें विशेष रूप से समाज का जनगणना करना, अति गरीब जो रोजगार चाहते हैं उनकी सूची बनाना जिससे कि शासन का लाभ उन्हें मिल सके, जो गरीब परिवार है और अपनी लड़की का शादी नहीं कर सकते हैं ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया जिससे उनकी लड़की की शादी समाज के द्वारा किया जा सके। जो बच्चे पढ़ने में मैरिड है और पैसे की अभाव में आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भी समाज के द्वारा सहयोग करके पढ़ाई पूरी कराई जाएगी, एवं अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई उसके पश्चात...

भगत सिंह,राज गुरु और सुखदेव के याद में आज होगा शहीद नमन दिवस कार्यक्रम,,,जिले के आलाधिकारी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत,

Image
  भगत सिंह,राज गुरु और सुखदेव के याद में आज होगा शहीद नमन दिवस कार्यक्रम जिले के आलाधिकारी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत, हसौद :--- शहीद दिवस आयोजन समिति हसौद के द्वारा विगत 4 वर्षों से शहीद दिवस कार्यक्रम मनाया जाता आ रहा है इस प्रकार इसी वर्ष लगातार 5 वां बार आज भी ग्राम पंचायत हसौद में एक दीप शहीदों के नाम से शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है,आयोजन कर्ताओं ने बताया कि भारत वर्ष जिस समय अंग्रेजो का गुलाम हुआ करता था,उस समय इंक़लाब जिंदाबाद के नारों से अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीदे आजम भगतसिंह,सुखदेव,राजगुरु को भारत देश की स्वतंत्रता आंदोलन के लिए अंग्रेजों द्वारा 23 मार्च 1931 को फांसी की सजा दी गई था जिसकी याद में ग्राम पंचायत हसौद के शहीद दिवस आयोजन समिति द्वारा उन सभी देश के सच्चे वीर सपूतों की याद में करीब 3 हजार से अधिक दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे एवं उनको दिये फांसी की सज़ा का नाट्य रूपांतरण कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया जाएगा। आगे उन्होंने बतलाया कि जांजगीर जिले में अनेकों वीर जवानों ने देश के लिए दुश्मनों स...

चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने विधानसभा सत्र में उठाया किसान एवं बाढ़ प्रभावितों का मुद्दा मंत्री ने दिया ये जवाब...

Image
चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने विधानसभा सत्र में उठाया किसान एवं बाढ़ प्रभावितों का मुद्दा मंत्री ने दिया ये जवाब... रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर रायपुर:- चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान विभागीय मंत्री से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 2019- 20 से जनवरी 2022 तक भारी बारिश व बाढ़ से फसल एवं मकान क्षतिग्रस्त के कितने प्रकरण प्राप्त हुए प्राप्त प्रकरणों पर क्या कार्यवाही की गई क्षति संबंधी ग्रामीणों द्वारा क्या शिकायत प्राप्त हुई उनका क्या निराकरण किया गया क्षति के आंकलन हेतु विभाग द्वारा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किन किन ग्रामों में सर्वे कराया गया, विकासखंड अनुसार विवरण तथा नुकसान की क्षतिपूर्ति के कितने प्रकरण बनाए गए ग्रामवार हितग्राहियों की संख्या प्रदाय मुआवजा राशि लंबित प्रकरणों की जानकारी देने का प्रश्न उठाया,  जिस पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जवाब दिया कि जांजगीर-चांपा जिला में बाढ़ से फसल क्षति एवं मकान क्षति के कुल 20425 प्रकरण प्राप्त हुए उक्त प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 4-6 में निहित प्रावधान अनुसार कार्यवाह...

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेविका नीतू श्रीवास्तव जी हुई सम्मानित

Image
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेविका नीतू श्रीवास्तव जी हुई सम्मानित रायपुर :-- 8 मार्च 2022 को  छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान समारोह रायपुर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर के वृंदावन हाल में किया गया।जहा मुझे भी सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुवा। समाजसेविका नीतू श्रीवास्तव जी ने हमसे चर्चा के दौरान जानकारी दी कि ये सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को देखते हुवे उन्हें प्रदान किया गया है। आप को बता दे की नीतू श्रीवास्तव जी श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष है।ओर संस्था के माध्यम से  वो सभी तरह के सामाजिक कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। नीतू श्रीवास्तव  जी ने लाहोटी   जी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद कहा।और साथ ही साथ अपने परिवार,संस्था के सदस्यों और मित्रगण को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि कही न कही मेरी मेहनत ओर आप सब का साथ आज मुझे इस मुकाम तक पहुचाया है। 8 मार्च अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की  सभी मह...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न सृजन समूह का निर्माण किया गया।

Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न सृजन समूह का निर्माण किया गया। दुनिया की पहचान है नारी, हर घर की ज्ञान है नारी। बेटी, बहन,मां और पत्नी बनकर, घर घर की शान है नारी।। सक्ती-- श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा भारतीय कला संस्कृति एवं सांस्कृतिक विकास के साथ ही साथ लोककला परंपरा एवं लोक संस्कृति के संरक्षण- संवर्धन हेतु संगीत प्रशिक्षण व परीक्षा कार्य संपन्न किए जाने वास्ते सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में श्याम संगीत सृजन केन्द्र स्थापित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए राज्य के समस्त विकासखण्डों में ब्लाक स्तरीय संचालन समिति का गठन किया जाना है। संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा ने बताया कि 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न विकासखण्डों में श्याम संगीत सृजन केन्द्र स्थापित किए जाने के लिए मोबाइल वाट्सएप समूह का निर्माण किया गया।      सर्व प्रथम विकासखण्ड मालखरौदा समूह का विस्तार किया गया, जिसमें विधायक  रामकुमार यादव ग्राम जमगहन (मालखरौदा),  लालू यादव ...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न सृजन समूह का निर्माण किया गया।

Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न सृजन समूह का निर्माण किया गया। दुनिया की पहचान है नारी, हर घर की ज्ञान है नारी। बेटी, बहन,मां और पत्नी बनकर, घर घर की शान है नारी।। सक्ती-- श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा भारतीय कला संस्कृति एवं सांस्कृतिक विकास के साथ ही साथ लोककला परंपरा एवं लोक संस्कृति के संरक्षण- संवर्धन हेतु संगीत प्रशिक्षण व परीक्षा कार्य संपन्न किए जाने वास्ते सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में श्याम संगीत सृजन केन्द्र स्थापित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए राज्य के समस्त विकासखण्डों में ब्लाक स्तरीय संचालन समिति का गठन किया जाना है। संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा ने बताया कि 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न विकासखण्डों में श्याम संगीत सृजन केन्द्र स्थापित किए जाने के लिए मोबाइल वाट्सएप समूह का निर्माण किया गया।      सर्व प्रथम विकासखण्ड मालखरौदा समूह का विस्तार किया गया, जिसमें विधायक  रामकुमार यादव ग्राम जमगहन (मालखरौदा),  लालू यादव ...

कवर्धा:- पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Image
कवर्धा:- पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कवर्धा (मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी पीजी कॉलेज  के आन्तरिक परिवाद समिति द्वारा ‘‘विधिक जागरूकता’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री दीप्ति सिंह गौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला कबीरधाम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमित प्रताप िंसह, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण जिला कबीरधाम, श्री दौलत राम कश्यप संचालक, आस्था समिति, कवर्धा, श्रीमती अंजना द्रोणाचार्य तिवारी अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय कबीरधाम उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचायर्च डॉ.बी.एस.चौहान द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। तत्पश्चात् समिति के पीठासीन अधिकारी डॉ.ऋचा मिश्रा द्वारा समिति के सदस्यों एवं वर्ष भर के कार्यकलापों से अवगत कराया, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.बी.एस.चौहान द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि श्री अमित प्रताप िंसह द्वारा विध...

CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : CGPSC और VYAPAM में राज्य के अभ्यर्थियों को नहीं लगेगा कोई शुल्क, युवाओं को सीएम की बड़ी सौगात

Image
CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : CGPSC और VYAPAM में राज्य के अभ्यर्थियों को नहीं लगेगा कोई शुल्क, युवाओं को सीएम की बड़ी सौगात CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : CGPSC और VYAPAM में राज्य के अभ्यर्थियों को नहीं लगेगा कोई शुल्क, युवाओं को सीएम की बड़ी सौगात छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश कर रहे हैं । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए कहा कि या व्यापम और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले राज्य के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं लगेगा ।