कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय में " Alumni Meet ” कार्यक्रम का आयोजन
कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय में " Alumni Meet ” कार्यक्रम का आयोजन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- नगर के एक मात्र शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में " Alumni Meet ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्राओं ने अपनी महाविद्यालय से जुड़ी यादे और अनभुव के बारे में बताया साथ ही महाविद्यालय के विकास में सहयोग प्रदान करने की बात कही । कार्यक्रम में निम्न एलुमनी पदाधिकारियों का चयन भी किया गया । जिसमे। सुजाता श्रीवास (अध्यक्ष) ,खुशबु वैष्णव(उपाध्यक्ष),अम्बरी निशा (सचिव ) तुलसी भारद्वाज , पूजा चन्द्रवंशी कोषाध्यक्ष सहसचिव उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान के अध्यक्षता में एवम् निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ जिसमें डॉ ० श्रीमती के . तिग्गा सहायक प्राध्यापक , असित कुमार सहायक प्राध्यापक , डॉ ० विरेन्द्र कुमार सहायक प्राध्यापक श्री लवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक श्री अगर दास बघेल सहायक प्राध्यापक डॉ ० एस . आर . टण्डन सहा...