आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर दो दिवसीय हडताल पर सभी ग्रामीण डाक सेवक हडताल पर रहेंगे। 28एवं29मार्च पर डाक घर बंद रहेंगे।
आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर दो दिवसीय हडताल पर सभी ग्रामीण डाक सेवक हडताल पर रहेंगे।
कोरबा:--- राष्ट्रीय टे्ड यूनियन के आव्हान से अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ नई दिल्ली के आव्हान एवं परिमंडल रायपुर तथा संभागीय बिलासपुर के आव्हान पर28एवं29मार्च को दो दिवसीय हडताल पर सभी ग्रामीण डाकघर के कर्मचारि हडताल पर रहेंगे तथा दो दिन सभी ग्रामीण डाकघर बंद रहेंगे ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा अपनी मांग पर सभी ग्रामीण डाक सेवक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जावे वहीं कमलेश चन्द्र की सिफारिशें12, 24, ३6का वर्ष की क्रमोन्नति को लागू किया जावे वहीं सभी को पांच लाख की सामूहिक बीमा मेडिकल की सुविधाओं के180दिनो की महिला की मातृत्व अवकाश के अलावा पांच लाख कीग्रजिवटी आठ घंटे की काम आदि प्रमुख मांगे रखी गई है राष्ट्रीय महासचिव एस एस महादेवैया छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव राजेश गुरूद्वान अध्यक्ष दिनेश शर्मा संभागीय अध्यक्ष फूलचंद चन्द्रा संभागीय सचिव मोहम्मद सलीम खान ने सभी ग्रामीण डाक सेवकों को अपील करते हुए अपनी हित एवं लाभ के लिए शतप्रतिशत हडताल को सफल बनाने की अपील की है ताकि सरकार हमारी मूलभूतमांगे को जरूर ध्यान देगी वहीं रेगुलर कर्मचारी भी हडताल पर रहेंगे जिससे क ई आवश्यक कार्य प्रभावित होंगे।
संभागीय अध्यक्ष फुलचंद चंद्रा डभरा बिलासपुर संभाग
Comments
Post a Comment