Posts

Showing posts from December, 2022

नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चुरतेली में आयोजित

Image
नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चुरतेली में आयोजित डभरा:- नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चुरतेली में आयोजित हुआ संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता। कार्यक्रम का संयोजन विरेंद्र खंडेलवाल(अध्यक्ष युथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वमसेवक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीकाराम सारथी(प्राचार्य एवं पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी ने.यु.के चांपा) एवं विशिष्ट अतिथि विवेक सोमू यादव(उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रपुर विधानसभा),रितेश बंजारे(सामाजिक कार्यकर्ता) सह विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी माली(एल्डरमैन),परदेसी माली(अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब), नोवेल माली(सामाजिक कार्यकर्ता), राजेंद्र चंद्रा,बोधराम चंद्रा (व्यख्यता) उपस्थित रहें। खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर मलार्पण कर किया गया इसके पश्चात अतिथियों व ग्राम के विशिष्ट नागरिको का स्वागत किया गया। सारथी जी द्वारा विभिन्न ग्रामों से आए युवकों को शुभका...

चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, चन्द्रपुर पुलिस टीम की बडी कार्यवाही,,

Image
चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, चन्द्रपुर  पुलिस टीम की बडी कार्यवाही,, चन्द्रपुर:- प्रार्थी अजय नायक पिता नारद नायक निवासी रेडा थाना डभरा जिला सक्ती जो कि SSKSS कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है जो दिनांक 22.12.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20-21.12.2022 दरम्यानी रात में अपने साथी जीवराखन सिदार निवासी रेड के साथ गार्ड ड्यूटी कर रहे थे तभी रात्रि करीब 1.40 बजे कम्पनी के द्वारा डंम्प किये गये लोहे के पाईप जो पुजेरीपाली में नहर किनारे पुल के पास रखा हुआ है उस लोहे के पाईप को कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा गैस कटर से काट कर पीकअप में लोड कर रहे थे । तभी सिक्यूरिटी गार्ड लोग देखकर पकडो पकड़ो चिल्लाते टार्च लेकर दौडे तब अज्ञात आरोपियो द्वारा गैस कटर से काट कर पीकअप मे भरे लोहे के पाईप तथा मोटर सायकल एवं गैस कटर व गैस को छोड़ कर भाग गये थे कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 185 / 2022 धारा 379 , 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम.आर.आहिरे , अति . पुलिस अधीक्षक महोदय गायत्री सिंह , श्री...

गोविन्द अग्रवाल के स्वास्थ्य लाभ ले स्वदेश लौटने उपरांत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरला ने माँ चंद्रहासिनी के मंदिर में कर नापते माथा टेका.

Image
गोविन्द अग्रवाल के स्वास्थ्य लाभ ले स्वदेश लौटने उपरांत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरला ने माँ चंद्रहासिनी के मंदिर में कर नापते माथा टेका.  चंद्रपुर :-- चंद्रपुर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर न्यास के न्यासी श्री गोविन्द अग्रवाल बोन मैरो में कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे. उनका इलाज बाम्बे के बाद किंग्स कॉलेज लंदन में हुआ. स्वास्थ्य लाभ ले स्वदेश लौटने उपरांत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरला ने उनके साथ प्रथम दर्शन को माँ चंद्रहासिनी के मंदिर में कर नापते माथा टेका. माँ चंद्रहासिनी के प्रति उनकी उनके परिवार की अपार आस्था है उनका मानना है माँ चंद्रहासिनी के आशीष से ही इस मुश्किल घड़ी से उबर सके है. स्वास्थ्य लाभ ले स्वदेश लौटे गोविन्द अग्रवाल जी भी अपने बेटे - बहु, नाती नातनिन, भाभी लोगो के साथ माँ के दर्शन कर माथा टेके. उन्होंने माँ चन्द्रहासिनी के आशीष से ही इस दुरूह व्याधि से उबर पाना संभव बताया. इस दौरान मंदिर न्यासी - अजीत पाण्डेय, पवन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, श्यामसुंदर देवांगन, रणजीत दास एवं कर्मचारी रूद्र उपाध्याय...

चंद्रपुर से होकर जाने वाली NH 216 की बदत्तर स्थिति है, चंद्रपुर क्षेत्र के आमजन की व्यथा को लेकर अजीत पाण्डेय ने माननीय प्रधानमंत्री को साँझा करते हुए खुला पत्र लिखा

Image
चंद्रपुर से होकर जाने वाली NH 216 की बदत्तर स्थिति है, चंद्रपुर क्षेत्र के आमजन की व्यथा को लेकर अजीत पाण्डेय ने माननीय प्रधानमंत्री को साँझा करते हुए खुला पत्र लिखा  चंद्रपुर :-चन्द्रपुर  तहसील – डभरा, जिला - सक्ती से होकर जाने वाली NH 216 की स्थिति अत्यंत बदत्तर है वर्षो से ठेकेदार द्वारा सडक खोद कर छोड़ दिया गया है , शासन के लाखो करोडो खर्च बाद भी महज कुछ किलोमीटर की स्थित सुधरने का नाम न ले रही ऐसे में जनता त्रस्त हो समय समय पर विभिन्न माध्यमो से सडक सुधार की मांग करती रही है | क्षेत्रीय एवं करीबी सासंद की भूमिका केंद्र सरकार में होने पर भू उनके मौन से जनता आहत है| जन सुविधा से आँख बंद कर सत्ता व राजनितिक का सुख भोगते वे जन सरोकार से आँख मुंड रहे| वही शिकायतों पर सडक निर्माण की बात पर अधिकारी आश्वासन और लीपापोती के अलावा कोई सार्थक प्रयास करते न दिख रहे | कुछ पुल के पिलर बना शासन का पैसा बन्दर बांट करते मौन साधे है | धुल, गड्ढे, बारिस बाद कीचड़ से जूझते लोगो की परेशानियों को देख सुन स्वयं उसे महसूस करते समाजिक सरोकारों से जुड़े व पद्मश्री मुकुटधर सेवा समिति के अध्...

कलेक्टर ने सोनगुड़ा स्कूल में शिक्षकों के ना होने की खबर सुनते ही तत्काल निरीक्षण कर आदेश जारी किया

Image
कलेक्टर ने सोनगुड़ा स्कूल में शिक्षकों के ना होने की खबर सुनते ही तत्काल निरीक्षण कर आदेश जारी किया        सक्ती, (21 दिसंबर 2022) :-- कलेक्टर श्रीमती  नूपुर राशि पन्ना को दो दिन पहले जानकारी प्राप्त हुई की सक्ती जिले के  सोनगुड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों के लिये शिक्षक नहीं है इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर पन्ना को मिली उन्होंने सोनगुड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला में निरीक्षण किया और तत्काल शिक्षकों के लिए आदेश जारी किया। कलेक्टर पन्ना ने जनपद सीईओ को निर्देश दिये की सोनगुड़ा शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण करकर उन्हें जानकारी प्राप्त कराए उन्होंने कहा कि बच्चो के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाइए।  उसके बाद कलेक्टर ने कहा कि स्कूली बच्चों को कक्षाओं में बोर्ड वर्क अधिक से अधिक करवाएं। साथ ही अंग्रेजी की पढ़ाई करवाते समय शिक्षक अलग-अलग शब्दों की जानकारी देने साथ ही उसके भावार्थ को भी समझाएं, जिससे बच्चों को अंग्रेजी की समझ विकसित हो। उक्त निर्देश कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ...

सक्ती कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगरदा का किया औचक निरीक्षण,,,

Image
सक्ती कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगरदा का किया औचक निरीक्षण सक्ती, (21 दिसंबर 2022):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री व शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रावास में बालिकाओं के रहने की व्यवस्था, मैनू चार्ट के मुताबिक भोजन की व्यवस्था, भवन व रजिस्टर फाइलों का रख रखाव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी के साथ ही कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने छात्राओं से बातचीत भी की उन्होंने पूछा कि सुबह में क्या खाने को मिला, अच्छा खाना मिल रहा है या नहीं। क्लास सही से चल रही है या नहीं। यहां रहने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। इस दौरान वहां पर साफ सफाई को लेकर कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर की। सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की वे फिर से नगरदा निरीक्षण के लिए आवेंगी और अगली बार उन्हें साफ सफाई बेहतर दिखनी चाइए। कलेक्टर ने कुछ बच्चों से बात की और उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी किए, जिसका जवाब सुनकर वे खुश हो गई, उन्होंने बच्चों से पूछा की मुझे जानते हो मैं कौन हूँ, तब बच्चों ने बड़ी मासूमियत के...

सक्ती कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगरदा का किया औचक निरीक्षण,,,

Image
सक्ती कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगरदा का किया औचक निरीक्षण सक्ती, (21 दिसंबर 2022):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री व शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रावास में बालिकाओं के रहने की व्यवस्था, मैनू चार्ट के मुताबिक भोजन की व्यवस्था, भवन व रजिस्टर फाइलों का रख रखाव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी के साथ ही कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने छात्राओं से बातचीत भी की उन्होंने पूछा कि सुबह में क्या खाने को मिला, अच्छा खाना मिल रहा है या नहीं। क्लास सही से चल रही है या नहीं। यहां रहने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। इस दौरान वहां पर साफ सफाई को लेकर कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर की। सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की वे फिर से नगरदा निरीक्षण के लिए आवेंगी और अगली बार उन्हें साफ सफाई बेहतर दिखनी चाइए। कलेक्टर ने कुछ बच्चों से बात की और उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी किए, जिसका जवाब सुनकर वे खुश हो गई, उन्होंने बच्चों से पूछा की मुझे जानते हो मैं कौन हूँ, तब बच्चों ने बड़ी मासूमियत के...

टीएल बैठक में कलेक्टर पन्ना ने कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश,,,

Image
टीएल बैठक में कलेक्टर पन्ना ने कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश सक्ती 21 दिसंबर:-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संचालित कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आबंटित राशि से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी समय में धान खरीदी के कार्यों में और तेजी आएगी, जिसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारी, खाद्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखे जाने कहा। सक्ती कलेक्टर ने कहा कि कुछ धान खरीदी केन्द्रों में तौल और पोर्टल की शिकायत प्राप्त हुई है।...

एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल ने कलेक्टर के निर्देशानुसार गंभीर कुपोषित बच्चो के घर पहुँचकर बच्चों की ली जानकारी

Image
  एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल ने कलेक्टर के निर्देशानुसार गंभीर  कुपोषित बच्चो के घर पहुँचकर बच्चों की ली जानकारी डभरा, (20 दिसंबर 2022):-- श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल एसडीएम  द्वारा ब्लॉक डभरा क्षेत्र के ग्राम धोबनीपाली पहुची जहां गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों से एवं उनके परिवार से भेट मुलाकात कर बच्चों की सही देखभाल एवं पोषण आहार को सही समय पर खिलाने नियमित स्वास्थ्य जांच चिकित्सा से उपचार कराने की सलाह दी गई एवं नगर डभरा के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों से मुलाकात की गई इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर साथ में उपस्थित थे। उनके माता-पिता से बात चीत कर उन बच्चे के बारे में जानकारी ली। तुरंत ही गाँव के पंच, आँगनबाड़ी की सुपरवाईजर और मीतानीन को बुलवाकर बच्चों पर ध्यान देने को कहा और साथ ही बच्चे के माता पिता को रेडी टू ईट लगातार खिलाते रहने को कहा उन्होंने बताया सुपोषण योजना सरकार की यह एक बहुत बढ़िया पहल है जो की बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

जिले के किसान गोठानो में पैरा दान करके कर रहे छत्तीसगढ़ सरकार के इस महाअभियान को साकार: नूपुर राशि पन्ना

Image
जिले के किसान गोठानो में पैरा दान करके कर रहे छत्तीसगढ़ सरकार के  इस महाअभियान को साकार: नूपुर राशि पन्ना सक्ती,( 20 दिसंबर 2022):- खरीफ फसल की कटाई के बाद अधिकांश किसान पैरा को खेतों में ही जला देते हैं, जिसका वातावरण पर विपरीत असर पड़ता है। धुएं के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है, वहीं खेतों में पराली जलाने से चारा नष्ट हो जाता है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा लगातार बैठक लेकर किसानों से अपील की जा रही है कि वो खेतों में इसे जलाने की बजाय पैरा को गोठान समितियों को दान में दे, जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और मवेशियों को भी उचित मात्रा में चारे के रूप में पैरा मिल जाएगा। इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। जिले के कई किसान अब गोठान समितियों को पैरा दान कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सक्ती ब्लॉक के 39 गोठानों में अब तक 4,500 क्विंटल से भी ज्यादा पैरा का संग्रहण किया जा चुका है। यह मात्रा और बढ़ती जा रही है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा जिले के गोठानों में पशुओं के लिए पैरा सुरक्षित रखने और खेतों में जलने से बचाने के लिए गोठान नोडल एवं सचिव को पैरादान करवा...

पूर्व मंत्री नोवेल ने मुंबई पहुंच राकांपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी,,

Image
पूर्व मंत्री नोवेल ने मुंबई पहुंच राकांपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी सक्ती:-- राकांपा चीफ शरद पवार के 12 दिसंबर को जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्र मुंबई पहुंच प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने बधाई दी। इस संबंध में पूर्व मंत्री और राकांपा प्रदेश अध्यक्ष नोवेल कुमार वर्मा ने बताया कि राकांपा के सुप्रीमो शरद पवार का जन्मदिन 12 दिसंबर को मुंबई महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ से भी प्रदेश पदाधिकारी अपने नेता को बधाई देने मुंबई पहुंचे थे। वहीं इस कार्यक्रम में पूरे देश से राकांपा पदाधिकारियों सहित शरद पवार को चाहने वाले आए हुए थे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राकांपा पुरुषोत्तम पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता नीतीश विश्वास, चंद्रपुर राकांपा प्रत्याशी सुमन नोवेल वर्मा सहित पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता महाराष्ट्र पहुंचे थे।

मानव सेवा मिशन ने कुष्ठ पीड़ित परिवारों को किया कंबल वितरण

Image
मानव सेवा मिशन ने कुष्ठ पीड़ित परिवारों को किया कंबल वितरण      कोरबा( बाल्को):--   मानव सेवा मिशन ने अपने अभियान के तहत कुष्ठ पीड़ित परिवारों को कंबल वितरण कियाl  मानव सेवा मिशन के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिये कंबल का वितरण किया जा रहा है, इस अभियान के तीसरी कड़ी में आज मानव सेवा मिशन के द्वारा कोरबा मुड़ापार में निवासरत उन्मुक्त कुष्ठ आश्रम के सभी 35 परिवारों को कंबल प्रदान किया गयाl          कुष्ठ पीड़ित सदस्यों ने मानव सेवा मिशन के इस पहल की सराहना करते हुये मानव सेवा मिशन के सभी सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान कियाl           आपका सहयोग और मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहे, अगर आप भी किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हों तो हमसे सम्पर्क कर सकते हैंl *जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर*       टीम मानव सेवा मिशन, बालको

कलेक्टर ने धान खरीदी कार्यों की ली समीक्षा बैठक जिले में अब तक 52 हजार 824 मेट्रिक टन धान की हुई खरीदी,,,

Image
कलेक्टर ने धान खरीदी कार्यों की ली समीक्षा बैठक जिले में अब तक 52 हजार 824 मेट्रिक टन धान की हुई खरीदी खरीदी के साथ उठाव और उचित प्रबंधन के दिए निर्देश कोचिया - बिचौलियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार रखे जारी - कलेक्टर किसानों की सहमति से रकबा समर्पण कराने के दिए निर्देश      जांजगीर चांपा:--( 3 दिसंबर 2022 ):- कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में धान खरीदी की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों को धान खरीदी कार्यों में किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए खरीदी के साथ-साथ धान के उचित रखरखाव और उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में वास्तविक किसानों से धान खरीदी कार्य किए जाने तथा कोचिया - बिचौलियों द्वारा अवैध धान परिवहन तथा विक्रय किए जाने पर कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसान जो अपना पूरा धान बेच लेते हैं उनकी सहमति से उनका रकबा समर्पण का कार्य तेजी से कराए। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा ...