श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूर्ण, कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी होंगे 18,1,24 को शामिल,,
श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूर्ण, कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी होंगे 18,1,24 को शामिल
बलौदा बाजार रवान,,:-- ग्राम रवान में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से स्थानीय बाजार चौक में श्री राम मंदिर का प्रत्येक दानदाताओं के दान से नवनिर्माण किया गया जिसका पूरे सनातन धर्म को मानने वाले ग्राम वासियों और क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है सभी लोगों के सहयोग से यह मंदिर तैयार हुआ है जिसका कार्यक्रम 16,1,2024 मंगलवार को जल यात्रा 17,1,24 बुधवार को शोभा यात्रा व 18,1, 20 24 दिन गुरुवार को पंच कुंडी महायज्ञ की तैयारी हो चुका है उक्त कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों का सहयोग जारी है समस्त आसपास के क्षेत्र वासियों को निवासियों को इस पुण्य की कार्यक्रम में शामिल होने की निवेदन किया गया है
Comments
Post a Comment