सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन सारंगढ़ में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे -श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,

सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन  सारंगढ़ में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे -श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े

जिला संवाददाता- लक्षण लहरे की रिपोर्ट
सारंगढ़:--सारंगढ जिला के पुष्पवाटिका  विहार में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय  आयोजन जिला के तत्वाधान में 11 फरवरी दिन रविवार समय 10:00 से शुभारंभ होगा छग गुरु घासीदास मिनिमाता सतनामी समाज समिति सारंगढ़ जिला के तत्वाधान में 11 फरवरी दिन   स्थान - पुष्पवाटिका सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी समाज का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है । अजय कोसले ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों अपने परिजन के साथ सम्मेलन स्थल में पहुंचकर पंजीयन के पश्चात अपना परिचय देंगे अग्रिम पंजीयन सभी विकासखण्ड एवं जिला   भी पंजीयन कार्यक्रम स्थल में किया जाएगा। सम्मेलन में विधवा विदुर परित्यकता व तलाकशुदा प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं। परिचय सम्मेलन से विवाह योग्य युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा ताम झाम व फिजूल खर्ची से परे हटकर आदर्श विवाह को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोग लगे हुए हैं।जिसमें मुख्य रूप से समिति संचालक अजय कोसले,सतनामी समाज विकास परिसद सारंगढ़ - अध्याय देव नारायण वर्मा,कमल किशोर कोसले प्रदेश अध्यक्ष,हेमलाल बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष रायपुर से,लक्ष्मी बघेल सहसचिव महा समुंद,पुस्तिका निराला महासचिव रायपुर,जितेंद्र भास्कर कोषाध्यक्ष मुंगेली,प्रिया भारद्वाज सदस्य,अशोक भारद्वाज,नीलेश नवरंग,जय सिंह खूंटे (टी आई),तुलाराम जोल्हे,गीता चेलक,लक्ष्मण सिंह बघेल (अमरीका),राम कुमार जोल्हे उज्जैन जाटवार मोहन लहरे राजकुमार जागड़े रमेश मनहर फिरितलाला खटकर रामगोपाल भार्गव रजनी लहरे एवं सारंगढ़ जिला के समस्त सतनामी समाज आयोजन समिति द्वारा किये जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!