सरसींवा क्षेत्र में जुवा का जादुई घड़ा के बढ़ते चरण,तेजी से लोग आ रहें हैं इनके चपेट में,दलाल भी काफी सक्रिय,,
सरसींवा क्षेत्र में जुवा का जादुई घड़ा के बढ़ते चरण,तेजी से लोग आ रहें हैं इनके चपेट में,दलाल भी काफी सक्रिय,
जिला संवाददाता लक्षण लहरे की रिपोर्ट,,,
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बिलाईगढ़ थाना सरसींवा अंतर्गत ग्राम रायकोना में जुवा दिनों दिन बढ़ते जा रहें हैं जिसका विगत कुछ दिनों पहले हमारे टीम द्वारा इसका समाचार प्रकाशन किया गया था लेकिन इसका पुलिस विभाग द्वारा कोई संज्ञान में नही लिया गया, आपको बता दें ग्राम रायकोना में जुवा एक ऐसा घड़ा हैं जो पैसा दुगुना कर वापस किया जाने का हवाला दिया जाता हैं और लोग इनका चपेट में आतें हैं,जिसका बॉस स्थित ग्राम रायकोना का हैं, इनका एजेंट जगह जगह पर फैला हुआ हैं जो इनके और अपने खुद के लिए काम करतें हैं रायकोना में चल रहा जुवा जो पैसा दुगुना कर वापस किया जाता हैं,जिसका नेटवर्क सारंगढ़ और अंचल के ग्रामों को भी प्रभावित करने लगा हैं और लोग बाग़ लालच में आकर इनका शिकार होते जा रहें हैं वहीं सारंगढ़ अंचल के ग्राम लेंधरा छोटे,कोतरी,डुमरडीह, रेड़ा, हरदी, मौहापाली,नंदेली,दर्राभाठा अन्य ग्रामों के लोग इनमे पैसा डबल होने के लालच में काफि मोटा रकम इन्वेस्टमेंट कर रखें हैं? सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े पैमाने पर सारंगढ़ अंचल के जन प्रतिनिधि व शासकीय कर्मचारी भी पैसा दुगुना करने की दाव लगा रखें हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले इसी तरह के मामला में 3 करोड़ की ठगी करने की एवज पर सरसींवा थाना ने 4 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध किया था।
यह समाचार जनहित के लिए जारी किया गया हैं, जो सम्बंधित विभाग क्षेत्र के जनता की हित के लिए जांच का विषय आवश्यक प्रतीत होता नजर आ रहा हैं।
Comments
Post a Comment